Rakhi 2018 : जिनके भाई-बहन नहीं होते उनके साथ ऐसा होता है रक्षाबंधन पर

रक्षाबंधन का त्योंहार हमारे देश में खुशियों के साथ मनाया जाता हैं। यह त्योंहार भी बाकि सभी त्योंहारों की तरह हुत ख़ास और लाजवाब होता है। लेकिन उन लोगों के लिए इस त्योंहार का रंग फीका पड़ जाता हैं जिनके कोई भाई या बहन नहीं होता हैं। तो क्या आप जानते हैं कि ऐसे लोग इस त्योंहार के दिन क्या करते हैं। अगर नहीं जानते तो आइये हम बताते हैं कि जिन लोगों के भाई या बहन नहीं होते हैं वो इस दिन क्या करते हैं।

* मुँह बोले भाई या बहन

राखी के दिन जिनके भाई-बहन नहीं होते हैं वह अपने मुँह बोले भाई-बहन से राखी बंधवाते हैं और उनके साथ राखी का त्यौहार एन्जॉय करते हैं। लड़के अपने पड़ोस में रहने वाली आंटी की लड़की से भी राखी बंधवा लेते हैं जिससे उसकी कलाई भी सुनी नहीं रहती है।

* जिनके भाई-बहन होते हैं वह दिलासा देते हैं

कई ऐसे लोग होते हैं जो राखी पर जिनके भाई-बहन नहीं होते हैं उन लोगों को इस बात का दिलासा देते हैं कि तुम्हे रक्षा की क्या जरूरत है तुम तो स्ट्रांग हो।

* ख़र्च से बचना

ऐसे लोग जिनके भाई-बहन नहीं होते हैं वह खर्च से बच जाते हैं क्योंकि राखी पर भाई हो या बहन दोनों के बहुत खर्चे होते हैं।

* गिफ्ट ना मिलने का दुःख

जिन लड़कियों के भाई नहीं होते हैं उन्हें सबसे बड़ा दुःख कोई गिफ्ट ना मिलने का होता है।

* छुट्टी नहीं

जिन लोगों के भाई-बहन नहीं होते हैं वह अपने ऑफिस से छुट्टी नहीं ले पाते हैं क्योंकि उनके बॉस को पता होता है कि उनके लिए राखी का त्यौहार विशेष नहीं है। हांलाकि इस बार यह त्योंहार रविवार के दिन आया हैं।