करने जा रहे हैं शादी, होने वाले पार्टनर से जरूर पूंछे ये 6 सवाल

शादी का फैसला बहुत सोच-समझकर लेना चाहिए क्योंकि इससे आपकी पूरी जिंदगी जुडी होती हैं। आप जिससे शादी करने जा रहे हैं उसके बारे में हर जानकारी लेने चाहते है। लेकिन शादी से पहले क्या आप उनसे खुलकर बात कर पाते हैं। जी हां, शादी से पहले जरूरी हैं कि आपकी अपने होने वाले पार्टनर से बातचीत हो ताकि अप शादी के बाद आने वाली परेशानियों से बच सकें। आज इस कड़ी में हम आपको उन सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको शादी से पहले अपने होने वाले पार्टनर से जरूर पूछने चाहिए। इन बातों से आप अंदाजा लगा सकती हैं कि आपका उनके साथ शादी के रिश्ते में बंधना ठीक है या नहीं। तो आइये जानते है इन सवालों के बारे में...

शादी के लिए दबाव तो नहीं?

जिसके साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं उससे ये सवाल जरूर करें कि वह किसी दबाव में आकर शादी तो नहीं कर रहा है। अगर ऐसा है तो इस बारे में अपने परिवार को जरूर बताएं। क्योंकि दबाव में लिए गए फैसले अमूमन सफल नहीं होते हैं। और ये तो पूरे जीवन का सवाल है तो इसमें किसी तरह का समझौता ठीक नहीं है।

शादी के बाद अलग रहेंगे या परिवार के साथ

पार्टनर से यह सवाल करना इसलिए जरूरी है क्योंकि हो सकता है कि आप शादी के बाद अलग रहना चाहती हूं और आपका पार्टनर परिवार के साथ ऐसे में इन बातों को लेकर आपसी मनमुटाव होना आपके वैवाहिक जीवन पर असर डाल सकता है। तो ये बात पहले से ही सुनिश्चित कर लें।

फैमिली प्लानिंग के बारे में क्या सोचते हैं

फैमिल प्लानिंग शादी का अहम हिस्सा है। इसलिए अपने होने वाले पार्टनर से जानें कि उनके इसको लेकर क्या विचार हैं। बच्चे कितने समय के बाद करना चाहते हैं ताकि आप पहले से ही मानसिक रूप से तैयार रहें।

कंपनी का नाम और सैलरी कितनी है

हालांकि ये सवाल अटपटा है लेकिन उतना ही अहम भी है। होने वाले साथी से जरूर पूछें की वह किस कंपनी में काम करते हैं। साथ ही कंपनी के बारे में टेक्नोलॉजी की सहायता लेते हुए पूरी जानकारी इक्ट्ठा करें, जैसे कंपनी रजिस्टर्ड है कि नहीं, कितनी पुरानी है, फर्जी तो नहीं है आदि। साथ ही सैलरी के बारे में भी पूछें। इसके अलावा अगर आपके होने वाले पार्टनर का कोई बिजनेस है तो जानने की कोशिश करें की कहीं उस पर किसी प्रकार का लोन तो नहीं बिजनेस से कितनी आमदनी हो रही है, बिजनेस पार्टनरशिप में है या फैमिली बिजनेस है आदि।

शादी के बाद खर्चो की जिम्मेदारी किसकी

यह सवाल वर्किंग लड़कियों के लिए ज्यादा जरूरी है, क्योंकि कई बार देखा गया है यदि लड़की कमाती है तो पति कोई जिम्मेदारी ही नहीं लेना चाहता। धीरे-धीरे सारी जिम्मेदारियां लड़की के कंधों पर ही आ जाती हैं। इसलिए ये बातें पहले से ही तय कर लें।

घर का काम किसकी जिम्मेदारी

यह सवाल भी थोड़ा अटपटा है लेकिन आज के वक्त के हिसाब से बिल्कुल सटीक। दरअसल आज के समय में लड़का हो या लड़की दोनों ही वर्किंग हैं। ऐसे में घर का काम सिर्फ लड़की की जिम्मेदारी नहीं हो सकती। इसलिए पहले से ही इस विषय पर बात करना जरूरी है।