सेक्स को लेकर हमेशा रिसर्च होती रही है। अब ऐसी ही एक रिसर्च सामने आई जो सेक्स के सही समय कौनसा होता है मतलब दिन भर में आप कौनसे टाइम में सेक्स कर सकतें है।
सेक्स के लिए अमूमन रात का वक्त ही बेहतर माना जाता है। इसके लिए प्राइवेसी एक वजह मानी जाती है तो दूसरे भी कई कारण दिए जाते हैं। पर दिन भर की थकान के बाद सेक्स करना मुश्किल हो जाता है, इसलिए एक नई रिसर्च के मुताबिक सुबह सुबह उठने के करीब 45 मिनट बाद सेक्स करना सबसे बेहतर होता है। उठने के एक घंटे के भीतर सेक्स अच्छा रहता है और फायदेमंद भी रहता है।
रिसर्च में कहा गया है कि सुबह के वक्त सेक्स को अच्छा बताने को लेकर सबसे बड़ी वजह बताई गई है सुबह के समय का एनर्जी लेवल। सुबह के वक्त दोनें पार्टनर का स्टेमिना ज्यादा होता है, आप फ्रेश मूड में रहतें है तनाव भी कम रहता है तो आप सेक्स का आनंद भरपूर उठा सकतें है।
अब रिसर्च कितनी सही है यह तो किसी को नहीं पता, पर एक बात सच है कि इंसानों में उसकी सेक्स लाइफ को लेकर हमेशा से नये-नये प्रयोग व नई-नई रिसर्च की जाती रही है, ताकि इंसान की सेक्स लाइफ को और बेहतर बनाया जा सके।