इन 6 बातों का ध्यान रख करें बच्चों की परवरिश, बनेंगे नेक इंसान

माता-पिता बनना जिम्मेदारी का काम होता हैं जिसमें बच्चों को अच्छी सीख देते हुए उन्हें नेक इंसान बनाना कोई आसान काम नहीं हैं। बच्चों की परवरिश का उनके जीवन में मिली सफलता पर भी असर पड़ता हैं और वही आपके बुढ़ापे की लाठी बनता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि परवरिश के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखा जाए ताकि बच्चों पर कोई बुरा असर ना पड़े और आपकी परवरिश उसे नेक इंसान बनाने में अड़चन का कारण ना बन जाए। तो आइये जानते हैं इन पेरेंटिंग टिप्स के बारे में।

डर के साथ सुझाव

माता पिता अपने बच्चे को सही गलत की पहचान कराएं किंतु डर के बिना। उदाहरण के तौर पर मां का आम तौर पर कहना, खाना खाले वरना पापा से शिकायत कर दूंगी… पढ़ ले वरना हॉस्टल में डाल दूंगी। वो कहते हैं ना कि इतना भी मत डराओ कि डर का डर खत्म हो जाए। इस तरह जब आप डर के साथ कोई सुझाव देते हैं तो एक समय पर बच्चा आपकी बात मानने से इंकार कर देता है। बच्चा आपकी बात ध्यान से सुनना छोड़ देता है। आपका आदर करना छोड़ देता है। बच्चे को नकारात्मक नहीं अपितु सकारात्मक सुझाव दें।

बहुआयामी परवरिश

अधिकतर यह होता है की अपने बच्चे को लेकर माता-पिता की सोच भिन्न होती है। दोनों ही अपने अनुसार बच्चे की परवरिश करना चाहते हैं। हमें अच्छे मम्मी-पापा ही नहीं बल्कि सच्चे मम्मी पापा बनना है। आज के समय में माता और पिता को एक टीम बन कर काम करना पड़ेगा। एक समय में अगर मां बच्चे को डांट रही है तो पिता को उस वक्त बच्चे की तरफदारी ना कर चुप रहना चाहिए और अकेले में आपस में बात करनी चाहिए। बच्चा इस बात को समझता है। वह यह समझ जाता है कि उसे अपने पिता से कौन सा काम करवाना है और अपनी मां से कौन सा काम करवाना है। वह घर में ही राजनीति शुरू कर देता है। बच्चों के सामने माता पिता को आपस में आदर से बात करनी चाहिए और एक दूसरे से असहमति नहीं दिखानी चाहिए। अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। माता-पिता की टीम जितनी अच्छी रहेगी, बच्चों की परवरिश उतनी ही अच्छी होगी।

संघर्ष के बिना हर चीज दे देना

हर माता-पिता चाहता है कि उन्हें जो जीवन में नहीं मिला वह अपने बच्चों को दें। बिना संघर्ष के मुंह मांगी वस्तु बच्चों को दे देना उस वस्तु की कीमत को ही सिर्फ कम नहीं करता अपितु वस्तु देने वाले माता-पिता की कीमत को भी कम करता है। फिर बच्चे को लगता है कि सारी चीजें लेना उसका अधिकार है। वह अनुशासन में नहीं रहता।

नैतिक कहानियां

एक बार आइंस्टाइन से पूछा गया कि बच्चों को जीनियस बनाने के लिए क्या किया जाए तो आइंस्टाइन का जवाब था कि बच्चों को कहानियां सुनाई जाए। बच्चों को कोई भी बात समझाने का सही तरीका है नैतिक कहानियां। कहानियों के माध्यम से बच्चे बहुत जल्दी और आसानी से समझ जाते हैं।

जादू की झप्पी

बच्चे को सोने से पहले, उठने के बाद एक जादू की झप्पी जरूर दें। बच्चा यदि गुस्से में है तो उसे गुस्से से ना समझा कर मुस्कुरा एक जादू की झप्पी कर जरूर दें। गारंटी है कि बच्चे का गुस्सा शांत हो जाएगा। आजकल के बच्चे प्यार से मानते हैं, डांट फटकार से नहीं।

बच्चों के बचपन का आनंद लें

बच्चों को हर वक्त सुधारने की बजाए उनके साथ रिश्ते को सुधारने की कोशिश करें। उनके साथ समय व्यतीत करें। आप बच्चों के बचपन को स्वीकार करें। वह बच्चे हैं उन्हें बच्चा ही रहने दें।