दोस्ती का रिश्ता दुनिया में सबसे नायाब रिश्ता माना जाता हैं, जिसका कोई मोल नहीं होता हैं। क्योंकि दोस्ती दिल और जज्बात से होती हैं। लालच और ईर्ष्यालु लोगों की जान-पहचान को दोस्ती का नाम देना इस रिश्ते की तौहीन होगी। दोस्ती तो वह होती हैं जिसमें इंसान अपने दोस्त के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता हैं और हमेशा अपने दोस्त का भला चाहता हैं। इस रिश्ते में आप कुछ भी कहने से पहले हिचकिचाते नहीं लेकिन दोस्ती करना जितना आसान होता है उतना ही निभाना मुश्किल होता है। एक इंसान के के कुछ काम तो सभी लोग कर सकते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ काम ऐसे बताने जा रहे हैं जो आपके लिए केवल एक सच्चा दोस्त ही कर सकता हैं। तो आइये जानते हैं उन कामों के बारे में।
* आपको जज करना बेस्ट फ्रेंड के साथ आप वैसे ही रहते है जैसे आप रहना चाहते है, क्योंकि वो आपको कभी जज नहीं करते। इसके अलावा वो आपको कोई भी बात करने के लिए मना भी नहीं करते है।
* आपके सीक्रेट शेयर करना आप अपने सीक्रेट किसी से भी शेयर करने से पहने कई बार सोचते है लेकिन अपने ब्स्ट फ्रेंड के सामने आप आराम से अपने सारे सीक्रेट शेयर कर सकते है। इसलिए बेस्ट फ्रेंड बहुत खास होते है।
* बुरे वक्त में आते है काम अगर आपको कभी किसी चीज की जरुरत हो तो आपको सबसे पहले आपना बेस्ट फ्रेंड ही याद आता है। आपके दोस्त भी बुरे वक्त में आपकी मदद करने के लिए फोरन चैयार हो जाते है।
* सफलता में खुश होना आपकी सफलता में किसी को खुशी हो न हो लेकिन आपके बेस्टी को सबसे ज्यादा खुशी होती है। आपके असफल होने पर भी वो आपके साथ खड़े रहकर आपकी मदद करते है।
* आपकी तारीफ करना बेस्ट फ्रेंड लोगों के सामने आपकी तारीफ करते नहीं थकते। इसके अलावा अगर कोई आपकी बुराई भी कर रहा होता है तो वो उससे भी लड़ पड़ते है। आपके बेस्ट फ्रेंड आपकी बुराई सुनना पंसद नहीं करते है।