आपके ये सीक्रेट्स ना बताए पार्टनर को, करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना

कहते हैं कि रिलेशनशिप की डोर भरोसे से मजबूत होती हैं जहां आपको अपने पार्टनर से जुड़ी सभी बातें पता होती हैं जो की सही भी हैं। लेकिन आपके कुछ सीक्रेट्स या बातें ऐसी होती हैं जिन्हें कभी भी अपने पार्टनर से नहीं करनी चाहिए क्योंकि ये आपके रिश्ते को प्रभावित करते हुए कई मुश्किलें पैदा कर सकती हैं। जी हां, कुछ बातें सीक्रेट रहने में भलाई हैं जिनका बाहर आना और पार्टनर को बताना रिश्ते को बिगाड़ सकता हैं। ये बातें बहुत छोटी हैं लेकिन पार्टनर की नाराजगी का कारण बन सकती हैं। तो आइये जानते हैं उन बातों के बारे में जो पाने पार्टनर से कभी नहीं करनी चाहिए...

एक्स के साथ अगर टच में हैं तो पार्टनर को ना बताएं ये बात

आपका एक्स भले ही अब सिर्फ आपका दोस्त हो लेकिन इसके बारे में पार्टनर को कभी भी ना बताएं। अगर आपके पार्टनर को पता लगेगा कि आप अभी भी अपने एक्स से बात करते हैं तो वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सकेगा। उन्हें लगेगा जैसे आप धोखा दे रहे हैं। भले ही एक्स अब आपका सिर्फ दोस्त हो लेकिन आपका जीवनसाथी इस बात को समझ नहीं पाएगा। ऐसे में इस बात को छिपाकर ही रखें।

पास्ट सेक्स लाइफ को ना करें डिस्कस

भले ही आप आपने पार्टनर के साथ कितने भी ओपन हो लेकिन कभी भी अपनी पास्ट सेक्स लाइफ को पार्टनर के साथ शेयर ना करें। इससे आपके पार्टनर को बुरा लग सकता है। कई बार व्यक्ति अपने दिमाग में ऐसी चीजें भी सोचने लगता है जो होती भी नहीं हैं।

पुराने रिलेशनशिप के बारे में ना करें बात

आजकल के समय में हर लड़के या लड़की का कोई ना कोई पास्ट जरूर होता है। ऐसे में अगर लड़कों की बात करें तो वह अपने पार्टनर के पास्ट को बर्दाश्त नहीं कर पाते। ऐसे में अगर आप पार्टनर को अपने पास्ट के बारे में बताते हैं तो वह हर छोटे-मोटे झगड़े में आपके पास्ट का मुद्दा उठा सकते हैं जिससे आपका रिलेशनशिप टूट सकता है।

पार्टनर के सामने ना करें उनके परिवार की बुराई


अगर आपको अपने पार्टनर के माता-पिता की कोई बात अच्छी नहीं लगती है तो उनकी बुराई अपने पार्टनर से ना करें। कोई भी व्यक्ति अपने माता-पिता की बुराई बर्दाश्त नहीं कर सकता है। इससे आपके रिश्ते में परेशानी आ सकती है।

पार्टनर को ना बताएं आपको क्या लगता है उनमें बुरा

ऐसा संभव नहीं है कि आपको अपने पार्टनर की हर बात पसंद आए। कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता है हर व्यक्ति में कोई ना कोई कमी जरूर होती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पार्टनर की कमियों को उजागर ना करें बल्कि उनकी अच्छी बातों पर ध्य़ान दें। जब आप किसी को उनकी कमियों के बारे में बताते हैं तो सामने वाले को बुरा लग सकता है। ऐसे में आपके पार्टनर को भी बुरा लग सकता है। इससे उनके आत्मविश्वास को ठेस पहुंच सकती है।

अब तक छिपाई बातों को ना करें जिक्र


कई बार आप अपने पार्टनर का मूड अच्छा देखकर या भावनाओं में बहकर वो बातें भी कर देते हैं जो अब पहले नहीं बताई हो। यदि आप चाहते हैं कि आपके पार्टनर का दिल ना टूटे या आपका झगड़ा ना हो, तो आपको उन बातों को बताना नहीं चाहिए।