शादी के शुरुआती दिनों में एक दूसरे को जानने का रोमांच और पार्टनर का इमोशनल सपोर्ट मिलने के कारण सभी को अच्छा लगता है। मगर धीरे-धीरे हर शादीशुदा जोड़े की जिंदगी में छोटी-मोटी खिटपिट और कहासुनी शुरू हो जाती है। मगर बुरा तब होता है जब पार्टनर्स आपसी झगड़ों में एक-दूसरे को कोई ऐसी बात कह देते हैं, जिसका असर उनके रिश्ते पर पड़ता है। इसकी वजह पार्टनर की हर बातों को एक दूसरे द्वारा गंभीरता से लेना भी होता है। ऐसे में हम बता रहे हैं उन पांच बातों के बारे में जिनके बोलने से आप की रिलेशनशिप में दरार ही नहीं बल्कि ब्रेकअप भी हो सकता है।
मेरे बिना तुम कुछ भी नहीं हो
आप दोनों ने मिलकर जिंदगी में बहुत कुछ अचीव किया है लेकिन कभी भी ईगो में आकर इस बात को न कहें कि आपकी वजह से आपका पार्टनर आगे बढ़ रहा है।वहीं, अपने दिल में कभी भी यह बात न लाएं कि आपके बिना आपका पार्टनर कुछ भी नहीं है, वरना गुस्से में आकर कभी भी दिल की बात जुबान पर आ जाएगी और इस बात का कभी डैमेज कंट्रोल भी नहीं हो पाएगा।
आप लाइफ में कुछ नहीं कर सकते
लड़ाई झगड़े के दौरान कभी भी ये न कहें कि आपको तो ये भी नहीं आता। आप लाइफ में कुछ नहीं कर सकते। तभी तो आप इतने पीछे हो। ऐसी बातें पार्टनर को हर्ट करती हैं, जो आगे चलकर रिश्ता टूटने की वजह बनती हैं। इसलिए मजाक में भी ऐसी बातें न करें।
तुम मुझसे प्यार करते भी हो?
अपने प्यार पर या पार्टनर पर शक क्यों करना जबकि आपको अच्छे से पता है कि वो आपसे ही प्यार करते हैं। छोटी-मोटी लड़ाईयों और अनबन का आपसी प्यार पर कोई असर नहीं पड़ता है। तो इस तरह के सवाल करके पार्टनर का दिल क्यों दुखाना।
तुम नहीं समझोगे/समझोगी' इस तरह की बात कहने का मतलब है कि आप पूरी तरह से अपने पार्टनर के अस्तित्वर को नकार रहे हैं और उन्हेंन इस बात का एहसास दिला रहे हैं कि वो किसी काम के नहीं हैं। झगड़े के वक्ति बार-बार तुम नहीं समझोगे/समझोगी कहकर आप अपने पार्टनर को बिना कोशिश किए ही हार मानने के लिए मजबूर कर देंगे।
तुमसे शादी करना मेरी जिंदगी का सबसे गलत फैसला थाशादी-शुदा जोड़े अक्सर झगड़े के समय एक बात कह देते हैं कि, तुमसे शादी करना मेरी जिंदगी का सबसे गलत फैसला था। मगर ऐसा देखा जाता है कि ज्यादातर लोग ये बात गुस्से में कहते हैं और उनका वास्तविक मतलब बिल्कुल ऐसा नहीं होता है। फिर भी पार्टनर के मुंह से ऐसी बात सुनकर किसी को भी बुरा लग सकता है। अगर आपको अपने जीवन के किसी भी हिस्से में ऐसा महसूस होता है कि आपने शादी के लिए गलत पार्टनर चुन लिया है, तो भी आपको कम से कम झगड़े के समय ऐसा नहीं कहना चाहिए। शांत दिमाग से बैठकर आपसी मसलों का हल निकाला जा सकता है।