क्या आपकी बेटी भी जाने लगी हैं कॉलेज, हर मां को जरूर सिखानी चाहिए उन्हें ये बातें

वैसे तो हर रिश्ता अपने आप में बहुत खास होता है लेकिन मां-बेटी के रिश्ते की एक अलग बात होती है। यह रिश्ता कभी न टूटने वाली डोर से बंधा होता है। कहते हैं एक बच्चे की परवरिश में मां-बाप समान रूप से भागीदार होते हैं, लेकिन जैसे-जैसे बेटी बड़ी होती है उसकी परवरिश का पूरा जिम्मा मां पर आ जाता है। इस दुनिया में बेटी की परेशानी, खुशी और इच्छाओं को मां से बेहतर कोई दूसरा नहीं समझ सकता। ऐसे में जीवन के हर कदम पर मां ही होती हैं जो बेटी को सही सीख देते हुए राह दिखाती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं उन बातों के बारे में जिन्हें हर मां को अपनी कॉलेज जाती हुई या बड़ी होती हुई बेटी को सिखानी चाहिए। ये बातें न सिर्फ आपकी बेटी को बुरी संगत से सुरक्षित रखने में मदद करेगी बल्कि उसे कामयाब होने के लिए प्रोत्साहित भी करेगी। आइये जानते है इनके बारे में...

सबके साथ मिलजुल कर रहो

अगर आपकी बेटी पहली बार कॉलेज जाने की तैयारी कर रही है और आपको लगता है कि वहां कि गलत संगत के बच्चे आपकी बेटी को भी बिगाड़ देंगे तो ऐसा महसूस होना आपके लिए नॉर्मल है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप उसे सबसे दूर रहने के लिए नहीं कह सकते हैं। अपनी बेटी को सबसे मिलजुल कर रहने की सलाह दें लेकिन किसी की बातों में न आएं और अपने काम पर ध्यान रखे।

असफलता का मतलब विफलता नहीं


सबसे जरूरी बात जो आपको अपनी बेटी को बताना चाहिए वो ये कि हमेशा अपने अनुभवों से कुछ न कुछ नया सीखें, और इन्हीं अनुभवों को लेकर अपने जीवन में आगे बढ़ें। ऐसा हरगिज नहीं है कि लगातार असफल होने के कारण आप में हुनर नहीं है। आप अपनी असफलता से ही सफलता का मार्ग तैयार करें। यही वह समय है जब आपको अपने निर्धारित लक्ष्य पर काम करना है। भविष्य में आप जो भी करियर चुनती हैं, सुनिश्चित करें कि आप उससे हमेशा खुश रहेंगी।

अच्छे-बुरे लोगों को समझें

कॉलेज रही बेटी को समझदार बनाने में पैरेंट्स की अहम भूमिका होती है। ऐसे में जरूरी है कि लोग के अच्छे-बुरे होने के बारे में जानकारी दें। अब आपकी लाडली बाहर जाने ही लगी है तो ऐसे में उसे भी लोगों को समझना सीख जाना चाहिए। क्योंकि ये उम्र सीखने के लिए पर्याप्त है। ऐसे में बेटी को खुद समझना होगा कि दोस्त कौन है और किन लोगों से दूर रहना चाहिए। ऐसा करने में वह कामयाब रही तो उसे सफलता की बुलंदी छूने से कोई नहीं रोक सकता।

जिम्मेदारियों को समझना जरूरी

कॉलेज जा रही लड़कियों के लिए जिम्मेदारी समझना बहुत जरूरी है। उसे समझाए कि किस तरह घर से बाहर निकलने के बाद उसे जिम्मेदारियां लेनी होंगी। साथ में यह भी समझाएं कि उसे घर से बाहर निकलने के बाद न सिर्फ खुद की जिम्मेदारियां लेना सीखना है बल्कि अपने परिवार से जुड़ी बहुत सारी जिम्मेदारियां लेना भी शुरू करना है।

अपने काम पर रखें फोकस

यदि आपकी लाडली पहली बार कॉलेज जाने की तैयारी में है और आप चाहते हैं कि वहां वह गलत संगत के बच्चों में न पड़े तो ऐसा महसूस होना आपके लिए लाजमी है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप उसे सबसे दूर रहने के लिए नहीं कह सकते हैं। ऐसे में अपनी बेटी को सबके साथ मिलजुल कर रहने की सलाह दें, लेकिन किसी की बातों में न आएं और अपने काम पर ध्यान रखें।

कूल दिखने की होड़ से रहें दूर

अपने शरीर को फिट और हिट बनाए रखना और हर पल स्मार्ट दिखने की कोशिश करना एक अच्छी बात है, और हम सभी को उस मानक को बनाए रखने के लिए नियमित कोशिश करते रहना चाहिए। लेकिन, दोस्तों की भीड़ में खुद को कूल और अट्रैक्टिव दिखाने के लिए ड्रग्स और स्टेरॉयड की बुरी लत में पड़ना अच्छा विकल्प नहीं है। यह न केवल आपके शरीर को खोखला बनाती है बल्कि साथ ही साथ आपकी बबली इमेज को खराबी करने के लिए भी ये काफी है। ऐसे में हर मां को हर पल अपनी बेटी को इन सभी बातों से परिचित कराते रहना चाहिए।

जिम्मेदारियों को समझें

लाडली को जिम्मेदारियों का पाठ जरूर पढ़ाना चाहिए। ऐसे में जरूरी है कि कॉलेज जा रही लड़कियां भी जिम्मेदारी समझें। साथ ही लाडली को समझाएं कि किस तरह घर से बाहर निकलने के बाद उसे जिम्मेदारियां लेनी चाहिए। इसके अलावा अपने परिवार से जुड़ी जिम्मेदारियां भी लेने के बारे में बताना चाहिए।