प्यार और रिश्ते की शुरुआत सही ढंग से होनी चाहिए। कोई भी प्रेमी युगल जब रिलेशनशिप में आता है तो साथी उम्मीद करता है कि पहले पार्टनर उससे प्यार का इजहार करे। प्यार करना आसान होता हैं लेकिन उसका इजहार करना उतना ही मुश्किल होता हैं। फिल्मों में प्यार के इजहार के कई तरीके दिखाएं जाते हैं जिनसे प्रेरित होकर लोग इन्हें आजमाने लगते हैं। लेकिन इस दौरान लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनकी वजह से पार्टनर की नाराजगी का सामना करना पड़ जाता हैं। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने प्यार का इजहार कैसे करें या फिर उन्हें प्रपोज करते वक्त किन बातों का ध्यान रखें।
जल्दबाजी न करेंकई बार लोग अपने प्यार का इजहार करते समय जल्दबाजी कर जाते हैं। इससे बात बिगड़ जाती है। लोग एक दूसरे को अच्छी तरह से जान नहीं पाते और प्यार की इजहार कर देते हैं। ऐसी स्थिति में आपका क्रश आपके प्रेम प्रस्ताव पर इनकार कर सकते हैं। इसलिए जल्दबाजी में प्यार का इजहार न करें। पहले जिसे प्यार करते हैं, उसे खुद को जानने का मौका दें, दोस्ती बढ़ाएं और फिर किसी खास मौके पर प्रेम प्रस्ताव दें।
खास मौके पर करें इजहारयदि आप अपने पार्टनर को प्रेम प्रस्ताव देने के लिए किसी खास मौके का इंतजार करते हैं तो यह एक अच्छा विकल्प हैं। पहले मौके को समझे और पार्टनर का मूड भी देखें। इसके अलावा माहौल समझकर उनके साथ प्यार का इजहार करें। ऐसा ना हो कि पार्टनर का मूड ही खराब हो और आप प्यार का इजहार कर दें तो आपको इनकार किया जा सकता है।
लाउड म्यूजिकअपने दिल का हाल कहने या उन्हें प्रपोज करने के लिए कभी भी ऐसी जगह का चुनाव न करें जहां लाउड म्यूजिक पहले से ही बज रहा हो। बहुत तेज म्यूजिक के बीच आपके दिल का हाल उन तक कैसे पहुंचेगा? ऐसी जगह लड़की को ले जाकर प्रपोज करने से ऐसे न हो कि आप दिल का हाल कह भी दें और उन्हें इस बात की उन्हें भनक भी न लगे। आपका मूड खराब हो जाए वो अलग।
एक दूसरे को वक्त दें कई बार कुछ लोग प्यार में इतना डूबें होते हैं कि जब वो प्रपोज करते हैं तो उन्हें उसी वक्त पर अपने प्रपोजल का जवाब चाहिए होता है। ऐसे में जिसको आप प्रपोज करते हैं वह पूरी तरह से तैयार नहीं होता, इसलिए आप उन्हें थोड़ा वक्त दें, ताकि वो आपके साथ गुजारे हुए पलों को याद कर आपकी खूबियां तलाशें और आपको जवाब दें। इससे आप भी उन्हें समझ सकेंगे। अगर आप प्रपोज करने के बाद उन पर उसी वक्त जवाब देने के लिए दबाव डालते हैं तो ऐसे में आपकी बात भी बिगड़ सकती है।
भीड़ भाड़ वाले इलाकों में ना जाएकुछ लोग अपने पहले प्रपोजल को काफी ग्रैंड बनाने की कोशिश करते हैं। लगता है कि भीड़भाड़ वाली जगह पर बहुत सारे लोगों के सामने अपनी क्रश को प्रपोज कर सकते हैं। लेकिन लड़की भीड़ भाड़ वाली जगह पर झिझक महसूस करती है। इसलिए हो सकें तो भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें।
गलत लाइनों का प्रयोग करने से बचें
कई बार लोग प्रपोज करते समय कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जिससे मामला बिगड़ जाता है। अब अगर आपको प्रपोज करना है, तो आप उसके लिए जो महसूस करते हैं वह बताएं, उसके होने न होने से आपको कैसा लगता है यह बताएं। लेकिन जल्दबाजी में अगर आप उसके सामने ऐसा बोल देते हैं, जिससे आपका नजरिया गलत साबित हो सकता है, तो जाहिर सी बात है प्रपोजल रिजेक्ट हो जाएगा।
जबाव के लिए जल्दबाजी न करेंकुछ लोग प्रपोज करने के बाद चाहते हैं कि वह तुरंत जबाव दे, लेकिन अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो ऐसा करने बचें। क्योंकि लड़कियां प्रपोज करने के बाद सोचती हैं, और उसके बाद ही जबाव देती हैं। बार-बार जबाव देने के लिए फोर्स न करें।