इन रोमांटिक आइडियाज के साथ कराएं पार्टनर को स्पेशल फील, रिश्तों में आएगी मधुरता

किसी भी रिलेशनशिप को मजबूत बनाने में बहुत वक्त लगता हैं, लेकिन इसकी मजबूती बनी रहे उसके लिए भी आपको लगातार प्रयास करने पड़ते हैं। कोई भी पार्टनर यह नहीं चाहता हैं कि आप पूरे दिन उनका ही ख्याल रखते रहें और उनकी सेवा करें, उन्हें बस आपकी एक प्यार भरी मुस्कान की जरूरत होती हैं। ऐसे में आप कुछ रोमांटिक सरप्राइज आइडियाज के साथ पार्टनर को स्पेशल फील करा सकते हैं। छोटे-छोटे सरप्राइज रिलेशनशिप में रोमांस को बनाए रखते है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखने और रोमांस को जिंदा रखने के लिए अपने पार्टनर को किस तरह सरप्राइज दे सकते हैं। ये आइडियाज आपके रिश्ते को मधुर बनाने का काम करेंगे। आइये जानते हैं इनके बारे में...

उनके सपनों को करें पूरा

अगर आपके पार्टनर के ड्रीम लिस्ट में कोई ऐसी चीज है जिसे आप पूरा कर सकते हैं तो आप बिना पार्टनर को बताए इस सपने को पूरा करने का प्लान बनाएं। मसलन, जंगल ट्रिप, कैंडल लाइट डिनर आदि।

लव लेटर

किसी भी लड़की के लिए उसके पार्टनर के प्यार से बड़ा तोहफा दुनिया में शायद ही कोई दूसरा हो। हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर अपने दिल की बात उससे कहे। वह उसके लिए कितनी खास है, यह उसे बताए। ऐसे में आप उस खास दिन पर अपने हाथों से एक प्यारा सा लव लेटर लिखें। जिसमें आप अपने दिल की हर बात अपने पार्टनर को कहें। यकीन मानिए, यह आपके पार्टनर के लिए आपके द्वारा दिया हुआ अब तक का सबसे खास व रोमांटिक तोहफा होगा।

हॉबी लिस्ट

अगर आपके पार्टनर का स्वीमिंग पसंद है लेकिन आपको स्वीमिंग पसंद नहीं है तो भी आप मेम्बरशिप लें और पार्टनर को सरप्राइज करें।

खुबसूरत पलों को याद करें

अपने पार्टनर के साथ बिताए हुए पलों को समय-समय पर रिमाइंड कराते रहें। ऐसा करने से वो यादें ताजा रहेंगी और ऐसा लगेगा कि आपका रिलेशन आज ही तो शुरू हुआ है। जैसे कि पहली बार मिलना, पहली बार बात करना, डेट पर हुई कोई गलती, पहला किस या फिर पहला हग। इससे आपके रिलेशन में प्यार और बढ़ेगा।

रोमांटिक ट्रिप

हो सकता है कि आप पेरिस में रोमांटिक ट्रिप का प्लान ना बना पाएं लेकिन अपने लोकेशन के आसपास ऐसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं जो कपल्स के बीच काफी पॉपुलर हो।

बेड टी


वैसे तो अधिकतर लड़की ही अपने पार्टनर या परिवार के अन्य सदस्यों के लिए चाय, नाश्ता बनाती है। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर के खास दिन की शुरूआत को और भी खास बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी। बस आप अपने पार्टनर के उठने से पहले उठ जाएं और उनके लिए उनकी पसंद का नाश्ता व गर्मागर्म चाय बनाएं। बेड टी के साथ उन्हें जगाएं। देखिए, उनके चेहरे पर कितनी बड़ी मुस्कान छा जाती है और वह आपको प्यार से गले लगा लेती है। उसके बाद आप दोनों साथ बैठकर ठंड के मौसम में चाय का लुत्फ उठाएं। क्यों बढ़िया है ना यह फ्री रोमांटिक गिफ्ट।

कॉम्प्लिमेंट दें

अगर आप चाहते हैं कि आप बिना कुछ किए ही अपने पार्टनर को रोमांटिक सा सरप्राइज दें तो आप उन्हें अनएक्पेक्टेड कॉम्प्लिमेंट दे दें। मसलन, आज तुम बहुत अधिक हैंडसम दिख रहे हो या तुम ना होते तो मेरा कुछ ना हो पाता आदि।

रोमांस करने का माहौल बनाए


रिलेशन कम चलने का यह सबसे बड़ा कारण यही है कि उनके रिश्ते में रोमांस की कमी होती है। समय के साथ-साथ लोग रोमांस करना करने लगते हैं। हर किसी का मन होता है कि उसका पार्टनर उसके साथ रोमांस करें और रोमांटिक रहे। मौका मिलने पर पार्टनर से रोमांटिक बातें करें, फोटोज शेयर करें और समय मिलने पर साथ में कहीं घूमने जाइए। इससे आपका प्यार गहरा होगा।