इन टिप्स की मदद से जानें अपने क्रश के मन की बात

सोशल मीडिया के इस युग में जहां फेसबुक, व्हॅाटसप के माध्यम से अपने मन की बात कहना काफी आसान हो गया है। आप अपनी मन की बात चंद मिनटों में मैसेजिंग के द्वारा कर तो सकते हैं, परंतु इन चैटस के माध्यम से व्यक्ति के मन की बात जानना काफी मुश्किल है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कैसे आप मैसेज के पीछे छीपी भावनाओं को पहचान पाएंगे।

इमोजी का ज्यादा इस्तेमाल

फॉर्मल बातचीत हो या रिश्तेदारों के साथ बातचीत, चैट में अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने के लिए लोग इमोजी का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते। लेकिन क्रश से बातचीत के वक्त लोग किस और हार्ट वाले इमोजी का खूब इस्तेमाल करते हैं। ऐसे लोग चैट पर आपका हाल-चाल पूछने के अलावा आपकी दिनभर की प्लानिंग के बारे में पूछेंगे। आपसे मिलने या आपको डेट करने के लिए वे कई तरह के बहाने भी बना सकते हैं। इस तरह के संकेतों की आपको खुद पहचान करनी होगी।

'निक नेम'


अगर आपसे बात करने वाले ना आपका नबंर 'निक नेम' से शेव किया हुआ है और वो चैट के दौरान बार-बार आपका निक नेम ही लें तो समझ जाएं, उनके दिल में भी आपके लिए प्यार की घंटी बज चुकी है।

हर अपडेट पर नजर

आपने व्हाट्सप्प डीपी कब बदली? आपने अपना स्टेटस कब बदला? ये सब जानने में वह बहुत दिलचस्पी रहते हैं। इतना ही नहीं वह आपकी डीपी और स्टेटस पर कमंट भी जरूर करेगे। अगर सामना वाला आपकी हर अपडेट पर नजर रख रहा तो समझ जाएं वो आपके प्रेम में है।

अपनी पर्सनल बातें साझा करेंगे

अगर आपका क्रश आपके साथ अपनी पर्सनल बातें साझा करने लगा है तो इसका मतलब है वो आपसे प्रेम करने लगा है। व्यक्ति उन्हीं को अपनी बातें बताता है, जिन्हें वो अपना समझता है।