इन 4 आदतों से जानें कि आपने सही पार्टनर चुना हैं या गलत

प्यार एक ऐसा शब्द हैं जिसे बोलना जितना आसान हैं उतना ही मुश्किल हैं इसे निभाना। सही पार्टनर का चुनाव कर जीवन को संवारा जा सकता हैं और वहीँ अगर गलत पार्टनर का चुनाव हुआ हैं तो जिंदगी बर्बाद हो जाती हैं। ऐसे में अपने आने वाले जीवन को संवारने के लिए पार्टनर के बारे में जानना बहुत जरूरी हैं कि वह आपके लिए सही हैं या नहीं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे पार्टनर के बारे में जाना जा सकता हैं कि आपने सही चुनाव किया हैं या गलत।

क्‍या आपका पार्टनर आपको बदलने की कोशिश करता है?

अगर आपका पार्टनर आपको, आप जैसे हैं वैसे पसंद करता है और वह आपको न आज और न कुछ महीनों बाद बदलने को कह रहा है, तो वह एकदम सही है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि एक रिलेशनशिप की शुरूआत में दो लोगों को एक दूसरे में कोई कमियां नहीं दिखती, लेकिन कुछ समय बाद वह एक-दूसरे को बदलना चाहते हैं। अगर आपको ऐसा महसूस हो, तो इस रिश्‍ते से दूर होना ही बेहतर है।

क्‍या आपकी राय को अनदेखा करता है?

अगर आपको या आपके पार्टनर को लगता है कि आप हमेशा सही हैं या आपकी कभी कोई गलती नहीं हो सकती है। यह आदत आपके बीच में झगड़ो की वजह बन सकती है। इसलिए आपको अपने पार्टनर में यह देखने की जरूरत है कि वह आप पर अपने फैसले थोपने की कोशिश न करता हो और आपकी राय को अहमियत देता हो। क्‍योंकि आपके पार्टनर का आप पर चीजें थोपना आपकी जिंदगी को मुश्किल बना सकता है।

क्‍या आप से ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण है काम?

जिस व्‍यक्ति को इंसान से ज्‍यादा काम जरूरी है, वह आपकी जिंदगी में दुख और निराशा का कारण बन सकता है। हालांकि कि काम या करियर जरूरी है, लेकिन इतना नहीं कि जब आपको किसी अपने की सबसे ज्‍यादा जरूरत हो, तब वह आपके लिए मौजूद न हो। कई ऐसे लोग होते हैं, जो सुख हो या दुख हो अपने करियर और काम को प्राथमिकता देते हैं। अगर आपको भी अपने पार्टनर में ऐसा महसूस होता है, तो आप इस रिश्‍ते के साथ भविष्‍य न देंखें और इससे दूर होने की कोशिश करें। क्‍योंकि किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने और फलने-फूलने के लिए समान महत्व और समय की जरूरत होती है।

क्‍या आपका पार्टनर व्‍यक्तिगत मामलों में घुसने की कोशिश करता है?

किसी भी रिलेशनशिप की जब शुरूआत होती है, तो सब अच्‍छा-अच्‍छा लगता है। ऐसे समय में शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे अपने पार्टनर में को कमी या खामी नजर आती होगी। इसलिए जान लें कि यदि आपका पार्टनर आपके पर्सनल मैटर में घुसने की कोशिश करता है, तो हो सकता है आपने गलत पार्टनर चुना हो। ये वह लोग होते हैं, जो जरूरत न पड़ने पर भी अपनी राय देना जरूरी समझते हैं और चाहते हैं कि आपके पार्टनर होने के नाते आप उनकी सुनें या उन्‍हें पूछें।