नए साल की शुरुआत के साथ ही हम सभी कई छोटे-बड़े रेजोल्यूशन करते हैं। न्यू ईयर रेजोलुशन का पालन करना और इन्हें पूरी शिद्दत से पूरा करना बिल्कुल आसान नहीं है। लेकिन इनमें छिपे फायदे आपको इन्हें पूरा करने की प्रेरणा देते हैं। कुछ रेगुलेशन तो जीवन को बदल देने की ताकत रखते हैं, जिसके चलते आप इन्हे केवल एक साल के लिए नहीं बल्कि जीवन भर अपनाना चाहेंगे। जाने कौन से हैं रेजोलुशन-
5 मिनट के लिए सही घर से बाहर निकले अगर आपके पास फुल वर्कआउट करने के लिए समय नहीं है ,तो केवल 5 मिनट की वॉक का कमिटमेंट करना एक आसान रास्ता है। अपनी सुविधा अनुसार यह 5 मिनट निकाले और इसे करने की आदत बना ले।
सोने से पहले फोन ऑफ करें जल्दी सोने के लिए खुद को तैयार करना मुश्किल है लेकिन आप कम से कम एक आरामदायक नींद के लिए थोड़ी कोशिश तो कर सकती हैं। लेकिन आपका फेसबुक और फ़ोन आपको ऐसा ना करने पर मजबूर कर देता है इसलिए सोने से पहले अपने फोन को ऑफ कर दें और कुछ अच्छा पढ़े।
दोस्तों के साथ संपर्क में रहेघर ऑफिस की भागदौड़ के बीच सबसे पहले जो छूटता है वह हमारे दोस्त है। लेकिन दोस्तों के साथ में रहना आप पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। ऐसे में कोई बहाना आपको अपने दोस्तों से दूर रहने के लिए काम का नहीं होगा। हर हफ्ते अपने दोस्त को टेक्स्ट मैसेज भेज कर या ईमेल के जरिए संपर्क करें।
पार्टनर को ज्यादा आई लव यू बोलें ऐसा ना माने कि आपके पार्टनर को पता है कि आप अपने रिलेशनशिप से कितनी खुश है अगर वाकई ऐसा है तो अपनी खुशी का इजहार रोज करें अपने पार्टनर को बताएं कि आप उससे प्यार करते हैं यकीन मानिए आपका रिश्ता हमेशा मजबूत बना रहेगा।
ना कहना भी सीखेंकई बार हम अपने दोस्तों का लिहाज करते हुए किसी ऐसे काम के लिए ना कहने से कतरा जाते हैं जो आप करना नहीं चाहते या किसी वजह से कह नहीं सकते। लेकिन ऐसा करके हम अपने ही लिए स्ट्रेस खड़ा कर देते हैं। साथ ही काम अगर पूरा नहीं कर पाते तो सामने वाले व्यक्ति के सामने शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। इसलिए कभी कभी ना कहने की आदत भी डालें।