आज के मॉडर्न डेटिंग वर्ल्ड को समझना कोई आसान बात नहीं है। हर साल डेटिंग को लेकर कोई ना कोई नया ट्रेंड आता है। जैसे कि पिछले साल था 'ब्रेडक्रंबिंग या 'बेंचिंग’। इस साल भी कुछ नया आया है। पिछले 6 महीनों में डेटिंग को लेकर कई नए ट्रेंड आए हैं जिनके बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।
टिंड्सटैग्रामिंग टिंडर और इंस्टाग्राम से ये शब्द बना है। अगर कोई व्यक्ति डेटिंग ऐप जैसे कि टिंडर के बाद इंस्टाग्राम पर आपसे कनेक्ट होता है तो उसे टिंड्सटैग्रामिंग कहते हैं। काफी अजीब बात है कि आप किसी इंसान को डेटिंग ऐप पर मिले और अब वो आपके सोशल मीडिया अकाउंट से आपके बारे में जानकारी निकाल रहा है।
किटनफिशिंगडेटिंग ऐप की प्रोफाइल पर हम सभी अपनी सुंदर-सी तस्वीर लगाते हैं। कुछ लोग इसमें फ़िल्टर या ब्यूटी ऐप का भी इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कुछ लोग अपनी जवानी तक की फोटो लगा देते हैं ताकि उनके असल वजन या उम्र का पता ना चल सके। इस ट्रेंड को किटनफिशिंग कहा जाता है।
पॉकेटिंगपॉकेटिंग भी एक डेटिंग ट्रेंड है जिसमें एक पार्टनर अपनी लव लाइफ के बारे में दोस्तों और परिवार से छिपाता है। अजीब बात है कि आप अपने पार्टनर को पूरी दुनिया से छिपाकर अपनी जेब में रखना चाहते हैं।
कुकी जारिंगइसमें एक रिलेशनशिप में होने के बाद किसी दूसरे से संबंध रखना शामिल है। आप किसी तीसरे इंसान को अपना बैकअप प्लान बनाकर चल रहे हैं। अगर आपके पहले पार्टनर के साथ बात नहीं बन पाती है तो आपके लिए दूसरा प्यार तैयार है।
स्लो फेडइसमें पार्टनर एक दम से गायब हो जाता है। मतलब है कि जब आप किसी से दूर जाना चाहते हैं तो उन्हें बिना बताए ही गायब हो जाते हैं। इसमें पार्टनर धीरे-धीरे दूरी बनाना शुरु करता है। वो समय कम देता है, फोन पर बात कम करता है और सोशल मीडिया पर भी दूरी बना लेता है। इसमें धीरे-धीरे आप अपने मौजूदा पार्टनर से दूर भागने लगते हैं।