कोई भी रिश्ता हो उसे बनने में समय नहीं लगता है लेकिन संभालने में पूरी जिंदगी बीत जाती हैं। आज के समय में लव मैरिज करने वालों की तादाद बहुत बड़ी हैं। कई लोग ऐसे में भागकर शादी कर लेते हैं। लेकिन लव मैरिज का भी असली मजा तभी आता हैं जब परिवार की रजामंदी हो। इसमें कड़ी मेहनत और कठिन रास्ता जरूरी हैं लेकिन मंजिल पर पहुंचने के बाद सुकून मिलता हैं। इसके लिए सबसे अहम काम होता हैं पार्टनर के परिवार से पहली मुलाकात के समय अच्छा इम्प्रेशन जमाने का। अगर आप भी पार्टनर के परिवार से पहली बार मिलने जा रहे हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि आपको मिलने के दौरान किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
पार्टनर के पैरेंट्स के बारे में पहले से जान लेंआप अपने पार्टनर के पैरेंट्स से अगर पहली बार मिलने जा रहे हैं, तो सबसे पहले उनके बारे में थोड़ी जानकारी ले लें। इससे आपको उन्हें इम्प्रेस करने में मदद मिलेगी। अब अगर आप लड़की हैं, तो अपने ब्वॉयफ्रेंड से जान लें कि उसके घर वालों की सोच कैसी है, उन्हें कैसी लड़की पसंद हैं और कैसा रहन-सहन वो लोग फॉलो करते हैं। इसके अलावा, लड़के को भी लड़की के पैरेंट्स के बारे में बेसिक जानकारी ले लेनी चाहिए जैसे कि उन्हें कैसा लड़का पसंद है, वो किस तरह की बातें पसंद करते हैं।
अपने अंदर आत्मविश्वास रखेंजब आप पहली बार लड़की के घरवालों से मिल रहे हों तो आप मुस्कुराते हुए बहुत ही शालीनता के साथ उनसे मुलाकात करें। यही नहीं बहुत ही विनम्रता के साथ उनसे हाथ भी मिलाना। इससे यह होगा कि आपको जो थोड़ी बहुत घबराहट हो रही होगी वह कम हो जाएगी। आपको डरना बिलकुल भी नहीं है और कोई भी बात करिये तो आंखों में आंखें डालकर। अपने अंदर आत्मविश्वास रखो और जो कह रहे हो वह भी बहुत आत्मविश्वास के साथ कहो।
अच्छे से तैयार होकर जाएंजब आप अपने पार्टनर के परिवार से मुलाकात करते हैं तो वे लोग आपसे अपेक्षा रखते हैं कि आप जिम्मेदार हों। उनके बेटे या बेटी के जीवन में एक ऐसे साथी की तरह हों जो हर कदम पर साथ निभाई और जिम्मेदारियां उठाने के लायक हो। इसलिए आपकी ड्रेसिंग स्टाइल और लुक मायने रखता है। जब पार्टनर के परिवार से मिलने जाएं तो अच्छे से ड्रेसअप होकर जाएं ताकि आपके लुक से वह महसूस कर सकें कि आप जिम्मेदार हैं।
पहली मुलाकात में कुछ अच्छा सा गिफ्टलड़की या लड़के के पैरेंट्स से पहली मुलाकात में, जब भी आप शादी के लिए उनसे मिल रहे हों, तो कुछ ऐसा गिफ्ट लेकर जाएं, जिससे आपको उन्हें इम्प्रेस करने में मदद मिलेगी। भले ही आप उनके लिए कुछ मिठाई ही लेकर क्यों न जाएं या फिर फूलों का गुलदस्ता भी लेकर जा सकते हैं।
सही जगह का चयनअगर पार्टनर की फैमिली से मुलाकात के लिए अपनी जगह का चयन किया है तो ध्यान रखें कि आप फैमिली से मिल रहे हैं, न कि अपने दोस्तों या पार्टनर से। इसलिए जगह मुलाकात के लिए उपयुक्त होनी चाहिए। ऐसी जगह का चयन करें, जहां अच्छे से आप पार्टनर के माता पिता या परिवार के अन्य लोगों से बात कर सकें।
फोन बंद करके मिलेअक्सर ऐसा होता है हम जब किसी महत्वपूर्ण जगह पर बैठे होते हैं तो हमारा फोन रिंग करने लगता है, जिससे कि हम तो डिस्टर्ब होते हैं ही, साथ ही जिसके साथ हम मुलाकात कर रहे होते हैं वह भी परेशान होता है। इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि लड़की के घरवालों से मुलाकात करने से पहले अपना फोन बंद कर दें।
परिवार के सवालों के जवाब गंभीरता से देंपार्टनर का परिवार आप में अपने बेटे या बेटी का भावी साथी देखना चाहते हैं, इसलिए वह आपके बारे में जानना चाहेंगे। कई सारे सवाल उनके मन में आपके लिए हो सकते हैं। कई सवाल अच्छे तो कई सवाल अटपटे भी हो सकते हैं। लेकिन आपको इस बात को समझना होगा कि वह आपको जांच परख रहे हैं, इसलिए उनके सवालों से परेशान न हों। बल्कि गंभीरता से उनके हर सवाल का जवाब दें। अपने बारे में उनको खुलकर बताएं ताकि वह आपको लेकर संतुष्ट हो सकें। जवाब देते समय आपकी गंभीरता और सक्रियता दिखनी चाहिए, उनके सवालों का मजाक में जवाब न दें।
बेरुखी दिखाएं तो भी विनम्र रहेंअगर कोई लड़की अपने परिजनों से अपने प्रेमी को मिलवाती है तो उनके स्वभाव में बेरुखी आना बहुत ही स्वभाविक है। कई बार ऐसा भी देखा गया है कि कुछ मामलों को लेकर आपस में राय नहीं बन पाती और विवाद खड़ा हो जाता है, जिनमें सबसे बड़ा मुद्दा राजनीति है। राजनीति एक ऐसा मुद्दा है कि कभी भी दो लोग एक राय नहीं रख सकते और फिर बहस छिड़ जाती है। इसलिए आपके लिए अच्छा होगा कि ऐसे मुद्दों में फंसने से बचे ताकि विवाद न हो और अगर लड़की के घरवाले आपके साथ बेरुखी से बात करें तो भी आप विनम्र रहें।
पार्टनर के प्रति प्यार जाहिर करेंआप अपनी बातों, व्यवहार से पार्टनर के परिवार को अहसास करवाएं कि आप उनके लिए कितने गंभीर और ईमानदार हैं। आपकी अच्छाई को देख वो इम्प्रेस हो सकते हैं। ज्यादा शो आॅफ न करें। इससे उन्हें आपके बारे में गलत भी महसूस हो सकता है और वह आपके अपने बेटे या बेटी के रिश्ते को खत्म करने के लिए भी बोल सकते हैं।