आज के दौर में न जाने कितने जोड़े नौकरी, बुजुर्ग मातापिता की देखरेख, पढ़ाई आदि कारणों से लौंग डिस्टैंस रिलेशनशिप में रहते हैं। इन शादियों को कंप्यूटर मैरिज कहा जाता है यानी ऐसी शादियां जिन में पतिपत्नी अस्थायी रूप से अलग रहते हैं और कंप्यूटर के माध्यम से एकदूसरे से जुड़े रहते हैं।अगर आपके साथ भी ऐसी परिस्थितिया है तो आप अच्छे से समझ सकते है कि लौंग डिस्टैंस रिलेशन निभाना काफी मुश्किल है। छोटीछोटी बातें भी रिश्ते में दूरी लाती हैं। लेकिन आधुनिक तकनीक ने कुछ ऐसे टूल्स बना दिए हैं कि पति पत्नी दांपत्य में प्यार की गरमाहट बनाए रख सकते हैं।
कॉम्यूनिकेशन गैप कभी ना रखेंलॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में कॉम्यूनिकेशन गैप कभी ना रखें। इससे आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं। इतना ही नहीं, जब भी बात करें अपने खास पलों को याद करना ना भूलें। इसके सहारे आपका प्यार बढ़ता है।
जासूस न बनेंबातबात पर जासूसी न करें। बारबार फोन कर के यह पता लगाने की कोशिश न करें कि साथी कहां है। किस केसाथ है और क्या कर रहा है। आपसी विश्वास बनाए रखें।
एक दूसरे से मिलने की कोशिश करें जितने जल्दी संभव हो एक दूसरे से मिलने का प्लान बनायें और उस पर अमल करें। एक दूसरे से मिलने की और एक दूसरे को देखने का कोई अवसर अपने हाथ से न जाने दें।
सरप्राइज दें
ऐसे रिश्ते में सरप्राइज बेहद काम आता है और इससे रिश्ते की अहमियत बनी रहती है। आपका वक्त-वक्त पर अपने पार्टनर को सरप्राइज देना ये बताता है कि आप उसके लिए कितना मायने रखते हैं भले आप उससे दूर ही क्यों नहीं हैं।
बहस नहीं करें कपल हमेशा बात करतेकरते बहस करने लगते हैं और जब दूर होते हैं तो छोटीछोटी बातों का भी बुरामान जाते हैं। तुम ने मुझे फोन नहीं किया, तुम्हारे पास मेरे लिए टाइम नहीं है, मैं तुम्हारे पास होती या होता तो तुम ऐसा नहीं करते जैसी छोटीछोटी बातों पर वे झगड़ पड़ते हैं और एकदूसरे से बात नहीं करते। ऐसा बिलकुल न करें। ऐसा करने से प्यार नहीं, बल्कि दूरी ही बढ़ती है। जब भी बात करें तो उन पलों को खास बनाएं।