कहीं आपका अपने ऑफिस में तो नहीं चल रहा अफेयर, रखें इन बातों का ध्यान

आज के समय में रिलेशन या अफेयर होना बहुत आम बात हो गई है। कभी कभी तो ऐसा होता है कि जहाँ लोग काम करते है। वहाँ पर उन्हें किसी से प्यार हो जाता है किसी को कही पर किसी से भी प्यार हो जाता है। लेकिन अगर आपको किसी से प्यार है, और ऑफिस में आपका अफेयर चल रहा है। तो ऐसे में आपको बहुत सावधानी बरतने की जरुरत है। अगर आपका अफेयर ऑफिस में चल रहा है तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

छिपाकर रखें

अगर आपका ऑफिस में किसी के साथ अफेयर चल रहा है तो इसे जितना हो सके उतना छिपाकर रखें क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो यह चर्चा का विषय बन सकता है। हर किसी की ज़ुबान पर सिर्फ आपके ही रिलेशनशिप की बात चल रही होती है। जब तक आप रिश्ते में हैं तब तक तो यह बात आपको बुरी नहीं लगेगी। लेकिन जिस दिन आपका ब्रेकअप हो जाएगा, तब यह बातें आपको काफी चोट पहुंचा सकती हैं।

साथ में न दिखें

जब प्यार का जुनून लोगों पर सवार होता है तो वह ज्यादातर साथ में ही रहना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि ऑफिस में आपके प्यार के बारे में लोगों को कानों कान खबर न हो, तो सबसे पहले साथ में आना-जाना बंद कर दें। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप किसी से प्यार करने लगते हैं तो आपके बर्ताव से ही लोगों को आपके रिश्ते की हिंट मिल जाती है।

पर्सनल स्पेस दूर रखें

अगर आपका ऑफिस में अफेयर चल रहा है और लोगों को यह पता है तो हो सकता है कि आपके ऊपर रोक टोक बढ़ जाए। ऑफिस अफेयर के उजागर होने के बाद हर किसी की नजर आप पर ही रहती है। इसी वजह से संभव है कि आपके ऊपर रोक टोक बढ़ जाए और इसका असर आपके रिश्ते पर भी पड़े। इसलिए, ऑफिस अफेयर में अपना पर्सनल स्पेस दूर रखें और वहां अपने प्यार को बीच में न आने दें।

इग्नोर करना सीखें


एक दूसरे को देखकर ऐसा बर्ताव करें कि आप सिर्फ दोस्त है। अगर आपका पार्टनर किसी और डिपार्टमेंट या फिर सेक्शन का हो तो उससे बार-बार बात करना भी आपने रिश्ते की पोल खोल सकता है। ऐसे में कोशिश करें कि अपने साथी को इग्नोर करें।

सीट पर न लगाएं चक्कर

ऑफिस के कलीग से अगर आपको प्यार हो जाता है तो लड़का हो या लड़की दोनों ही चाहते हैं कि बार-बार एक दूसरे से बात करें। इस वजह से कुछ काम हो या फिर न हो बार-बार अपने पार्टनर की सीट पर चक्कर काटने लगते हैं। ऐसा करने से लोगों के मन में आपके और पार्टनर के रिश्ते को लेकर शक जरूर हो सकता है।