कहीं फेसबुक पर पार्टनर के रिश्तेदारों को जोड़ना ना पड़ जाए भारी, जानें जरूरी बात

मौजूदा दौर में लोगों ने अपनी लाइफ को इतना सोशल बना लिया है कि उनकी जिंदगी फेसबुक, ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स तक सिमट कर रह गई है। भारत में सोशल मीडिया के प्रति लोगों का बढ़ता क्रेज पारिवारिक रिश्तों को बदल रहा है। पहले लड़के-लड़कियां अपने पार्टनर से माता-पिता का परिचय कराने के लिए मुलाकात करवाते थे। इसके लिए उन्हें न जाने कितने पापड़ बेलने पड़ते थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है। डिजिटल दुनिया ने युवाओं की इस परेशानी को काफी हद तक दूर किया है। अब लोग अपने पार्टनर को बेझिझक पेरेंट्स से सोशल मीडिया पर मिलवा सकते हैं। अब सवाल है कि पार्टनर का सोशल मीडिया पर रिश्तेदारों से जुड़ना ठीक है या नहीं। आइए जानते हैं।

पुरानी पोस्ट को लेकर हो सकता है बवाल

भले ही आपने फेसबुक पर ज्यादा समय न बिताया हो। आपने सिर्फ पुराने साथियों से जुड़े रहने के लिए फेसबुक अकाउंट बना रखा हो, लेकिन रिश्तेदारों के पास समय ही समय है। अगर आप उन्हें फेसबुक पर जोड़ रहे हैं तो इस बात के लिए तैयार हो जाएं कि आपके अकाउंट में शुरुआत से अब तक आपने जो कुछ शेयर किया है वो सब उनकी नजर में कैद हो जाएगा। इसमें कई चीजें ऐसी हो सकती हैं जिससे भले ही आपको कोई परेशानी न हो, लेकिन वो उन्हें पसंद न करें। सोशल मीडिया आपकी जिंदगी को आसान बनाने के साथ-साथ कई तरह की परेशानियां भी खड़ी कर सकता है।

बन सकती है नेगेटिव इमेज

अगर किसी लड़की ने अपने पार्टनर के रिश्तेदार खासकर पेरेंट्स को सोशल मीडिया पर अपने साथ जोड़ा है तो जरूरी नहीं इसका परिणाम अच्छा ही हो। हां इससे आप अपने पार्टनर के माता-पिता से परिचित जरूर होंगे, लेकिन हो सकता है कि आपकी कुछ चीजें उन्हें गवारा न हों। किसी पार्टी में पहना आपका ड्रेस उनकी आंखों में चुभ सकता है। इससे आपकी नेगेटिव इमेज बन जाएगी और इस स्थिति में आप खुद को प्रूफ भी नहीं कर पाएंगे।

स्टेटस और फोटो शेयर करने से पहले पड़ सकता है सोचना

पार्टनर के पेरेंटस से सोशल मीडिया पर जुड़ने के बाद हमें अपने स्टेटस और फोटो शेयर करने के लिए काफी सोचना पड़ता है। पार्टनर संग फीलिंग्स और फोटोज भी पोस्ट करना चाहते हैं तो उसमें भी आपको सोचना पड़ेगा। आप साथ में फ्राइडे नाइट एंजॉय कर रहे हैं, लेकिन इस बारे में पेरेंट्स को जानकारी नहीं है तो आप चाहकर भी पार्टी की तस्वीरें पोस्ट नहीं कर पाएंगे। एक समय के बाद आप इससे परेशान होने लगेंगे। इसलिए या तो सोशल मीडिया पर उनके साथ न जुड़ें और अगर जुड़ रहे हैं तो इन सब चीजों के लिए खुद को तैयार रखें।