शादी के बाद सास से रिश्ते बनेंगे मधुर, रखें इन बातों का ध्यान

शादी के बाद रिश्तों को संभालना कोई आसान काम नहीं होता हैं। खासतौर से किसी भी लड़की के लिए जो अपना सबकुछ छोड़कर एक नए घर में बसने जा रही होती हैं। इन्हीं नए रिश्तों में से एक रिश्ता हैं सास-बहु का जो बेहद पेचीदा होता हैं। इस रिश्ते को सही संभाला जाए तो मां-बेटी जैसा प्यार पनप सकता हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी हैं कुछ बातों का ध्यान रखना जिससे सास-बहू के बीच झगड़े की जगह प्यार पनपेगा। तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

सास को काम न करने दें

कई सास की आदत होती हैं कि चाहे उनकी उम्र कितनी भी हो जाए, लेकिन वो हमेशा ही काम करती रहती हैं। घर के छोटे-मोटे काम, नाती-पोते को घुमाना, घर पर खाना बनाना आदि कई काम वो करती रहती हैं। लेकिन एक अच्छी बहू का फर्ज होता है कि उसे अपनी सास को ये काम नहीं करने देने चाहिए और उनको आराम करने के लिए कहना चाहिए।

सास को दें मां की तरह इज्जत

लड़कियों में एक आदत देखी जाती है कि वो अपने ससुराल में सास को इज्जत नहीं देती हैं, जिसकी वजह से कई बार दोनों के बीच खटपट हो जाती है। लेकिन बहू को हमेशा सास को अपनी मां की तरह ही इज्जत देनी चाहिए। इससे दोनों के रिश्ते मजबूत होते हैं। वहीं, सास को भी अपनी बहू को अपनी बेटी से भी ज्यादा प्यार देना चाहिए, क्योंकि ये भी एक सास का फर्ज बनता है।

अपनी खुशियों में उन्हें शामिल करें

कई बार देखा जाता है कि शादी होने के बाद पति-पत्नी अलग रहने लगते हैं। लड़की के कहने पर या कुछ अन्य वजहों से लड़का अपने माता-पिता को छोड़ अपनी पत्नी संग अकेले रहने लगता है। वैसे तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि आपको अपने सास-ससुर के साथ ही रहना चाहिए, लेकिन अगर किसी अन्य वजह जैसे-नौकरी आदि से आपको अलग रहना पड़ता है, तो अपनी हर खुशी में अपने सास-ससुर को जरूर शामिल करें। इससे बहू और सास का रिश्ता मजबूत होगा।

सास-ससुर का ध्यान रखें

जब लड़की की शादी हो जाती है, तो वो नए घर में जाती है। जहां उनकी कई जिम्मेदारियां और फर्ज बनते हैं। आप अगर अपनी सास से अपना रिश्ता मजबूत करना चाहते हैं, तो आपको हमेशा अपने सास-ससुर का ध्यान रखना चाहिए। उनके खाने का, उनकी दवाइयों का, उनकी पसंसदीदा चीजें उनको दें, अपने साथ बाहर घूमाने ले जाएं आदि। इन सब बातों का ध्यान रखकर भी आप अपनी सास से होने वाली खटपट से बच सकते हैं।