आइडियाज़ जो बना देंगे आपकी शादी की सालगिरह को स्पेशल, कुछ इस तरह

शादी एक अटूट बंधन होता हैं जो समय के साथ-साथ ओर भी गहरा होता जाता हैं। लेकिन बस जरूरत होती है हमेशा इसमें ताजगी बनाए रखने की। और इसके लिए आपकी शादी की सालगिरह से अच्छा मौका ओर कोई हो ही नहीं सकता हैं। यह दिन पति-पत्नी दोनों के लिए बहुत विशेष होता हैं और इसमें जरूरत होती है कुछ स्पेशल करने की ताकि इसे ओर भी यादगार बनाया जा सकें। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आइडियाज़ जिनकी मदद से आप अपनी शादी की सालगिरह को सेलिब्रेट कर सकें।

* अपने अतीत को टटोलें

आप दोनों की मुलाकात पहली बार जिस जगह पर हुई थी वहां आप अपनी सालगिरह को सेलिब्रेट कर सकते हैं। जहां से आपके रिश्ते की शुरुआत हुई थी वहीं पर इस दिन को मनाने से अच्छा और कोई तरीका नहीं है। रेस्टोरेंट हो या लाइब्रेरी, जहां आप उनसे पहली बार मिले थे वहां पर उनके साथ दोबारा जाएं। अपनी एनिवर्सिरी पर अपनी पहली मुलाकात को याद करने से ज़्यादा रोमांटिक शायद और कुछ नहीं होगा। इससे ना केवल मूड बेहतर होगा बल्कि आपके रिश्ते में भी उत्साह बढ़ेगा। इससे आप दोनों को ही ये अहसास होगा कि आप दोनों ने एकसाथ कितना लंबा सफर तय किया है।

* एक-दूसरे के लिए होममेड गिफ्ट्स बनाएं

इस सालगिरह पर उनके लिए घर पर ही तोहफे तैयार कर सकते हैं। कुछ ऐसा तोहफा तैयार करें जिससे उन्हें खुशी मिले। कुछ ऐसा बनाने की कोशिश करें जो आपको अपने रिलेशनशिप के पुराने दिनों की याद दिलाए। आप एकसाथ बिताए गए अपने पलों की फोटो एल्बम भी बना सकते हैं। अगर आपको पेंटिंग करनी आती है तो अपने दोनों की पसंदीदा जगह की तस्वीर बनाएं। आप उन्हें उनके पसंदीदा गानों की टेप भी दे सकती हैं या फिर वो गाने जो उन्हें आपके साथ बिताए गए पलों की याद दिलाएं। अपनी मेहनत से बनाए गए इस खास तोहफे को देखकर उनका दिल खुश हो जाएगा और क्या पता वो भी आपके लिए कोई गिफ्ट तैयार कर दे।

* कोई पार्टी रखें

वैसे तो हर कोई ये करता है लेकिन आप इसमें कुछ अलग कर सकते हैं। आप पार्टी में कोई प्ले रख सकते हैं। प्ले में आप अपनी ही लव स्टोरी को किसी अन्य व्यक्ति से एक्टिंग करके दिखा सकते हैं। इससे आप दोनों ही अपनी पुरानी यादों में खो जाएंगे। पार्टी में प्ले के लिए आप प्रोफेशनल कलाकारों को भी बुला सकते हैं। इससे हर कोई आपको और आपके पार्टनर को देख पाएगा।