करवा चौथ (Karwa chauth 2021) इस साल 24 अक्टूबर 2021 रविवार को पड़ रही है। करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। रात में चांद देखने के बाद व्रत खोला जाता है। करवा चौथ की शुरुआत सुबह-सुबह की रस्म 'सरगी' से शुरू होती है। सास के द्वारा तैयार सरगी (Sargi) खाने के बाद से ही महिलाओं का व्रत शुरू हो जाता है जो रात में चांद देखने के बाद तोड़ा जाता है। करवा चौथ के दिन पति भी अपनी पत्नी का पूरा ख्याल रखते हैं और उन्हें गिफ्ट्स देकर इस दिन को और खास बनाते है। ऐसे में अगर आप गिफ्ट को लेकर कंफ्यूज हो रहे है तो हम आपकी इसमें मदद कर सकते है। हम आपके लिए कुछ गिफ्ट आइडिया (Karwa Chauth Gift Ideas) लेकर आए हैं जिससे आपको खरीदने में आसानी हो सकती है।
करवा चौथ पर आप दिन की शुरुआत अपनी पत्नी को लाल गुलाब का खूबसूरत गुलदस्ता दे सकते है। इस गुलदस्ते के जरिए वो आपके प्यार को महसूस कर सकती हैं। इसे आप अपने हिसाब कस्टमाइज करवा सकते हैं और अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए इसमें एक प्यारा ग्रीटिंग कार्ड लगा सकते हैं।
डायमंड ज्वेलरीमहिलाओं की पहली पसंद डायमंड को माना जाता है। हर महिला की ख्वाहिश होती है की वे डायमंड की ज्वेलरी पहने। इस करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को डायमंड का सुंदर पेंडेंट या फिर एक जोड़ी झुमके देकर स्पेशल फील करा सकते हैं। यकीन मानिए डायमंड गिफ्ट में पाकर आपकी पत्नी की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
मेकअप किटमहिलाओं का तैयार होना मेकअप के बिना अधूरा माना जाता है। मेकअप बिना लगाए महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती। ऐसे में ऐसे में आप अपनी पत्नी को मेकअप किट देकर खुश कर सकते है। ये आसानी से आपके बजट में भी आ जाएगा।
सरप्राइज डेटकरवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को सरप्राइज डेट पर लेकर जा सकते है। रात को व्रत खोलने के बाद आप उन्हें उनके पंसदीदा रेस्टोरेंट या फिर कैंडल लाइट डिनर के लिए लेकर जा सकते हैं।
डिजाइनर साड़ी
साड़ी पहनना लगभग हर महिला को पसंद होता है। ऐसे में करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को एक सुंदर डिजाइनर साड़ी और ज्वेलरी कलेक्शन भी गिफ्ट में दे सकते हैं। किसी खास मौके पर आपकी दी हुई साड़ी उन्हें और स्पेशल महसूस करवाएगी।
डिजाइनर बैगकरवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को डिजाइनर बैग गिफ्ट में दे सकते हैं। बैग ऐसी चीज है जो हमेशा आपके पत्नी के पास रहेगी और उन्हें आपके प्यार का एहसास कराती रहेगी। इसलिए कोई प्यारा सा डिजाइनर बैग अपनी पत्नी को गिफ्ट करने का आइडिया भी अच्छा है।
घड़ीकरवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को खूबसूरत घड़ी भी गिफ्ट में दे सकते हैं। आजकल काफी स्टाइलिश घड़ियां ट्रेंड में हैं। आप अपनी पत्नी की पसंद के हिसाब से उन्हें घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। आपकी पत्नी को ये तोहफा जरूर पसंद आएगा।
गैजेट्स कोरोना के बाद से मोबाइल और लैपटॉप की डिमांड ज्यादा बढ़ गई है। आजकल हर किसी को मोबाइल और लैपटॉप को ऑपरेट करना आ गया है। ऐसे में आप अपनी पत्नी को करवा चौथ पर मोबाइल या लैपटॉप गिफ्ट में दे सकते है।