आज के दौर में सभी बहुत व्यस्त हो गए है और सभी किसी न किसी उलझन में फसे है। सभी कामयाब होना चाहते है बहुत सारे पैसे कामना चाहते है। उसके लिए दिन और रात का फर्क तक भूल जाते है। सारे रिश्तें भूल जाते है। रिश्ते में आ रहीं इन अनचाही दूरियों को मिटाना है तो आजकल की तकनीक इसमें बड़ा योगदान दे सकती है। तो आइए जाने इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कब और कैसे करें।
प्यार भरा टेक्स्ट मैसेज करेंकाम की वजह से ठीक से समय बिताने का मौका कम मिल रहा है या फिर बातें करने का वक्त नहीं मिल रहा है तो पार्टनर को प्यार भरा टेक्स्ट मैसेज करें। इन बातों से जीवनसाथी को एहसास होगा कि वो आपको कितना प्यार करते हैं।
करें वीडियो कॉल
अगर पार्टनर काम के सिलसिले में ज्यादातर बाहर रहता है तो जाहिर सी बात है साथ में समय बिताने का मौका कम मिलता होगा। अगर आपको काम की वजह से बात करने का मौका कम मिलता है जब भी समय मिले तो पार्टनर को वीडियो कॉल करके सरप्राइज करें।
ई-मेल करें
अगर कोई ऐसी बात है जिसे आप कहने में झिझक रहे है, तो ईमेल सबसे अच्छा तरीका है। जब कोई लम्बी बात करनी हो और आप चाहते वो बात आपके और आपके पार्टनर के पास ज्यादा दिन तक सेव रहे तो ईमेल सबसे अच्छा ऑप्शन है।
इमोजी भेजें
सुबह-सुबह ही किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई और दोनों काम पर चले गए। ऐसे में सुलह करने का मौका नहीं मिला तो तकनीक का सहारा लें और बिना कुछ बोलें प्यार भरा और सॉरी के एहसास वाला इमोजी भेजें। आपकी इस हरकत पर जरूर ही रूठा हुआ पार्टनर मान जाएगा।
स्टेटस लगाए
आजकल व्हाट्सप्प और फेसबुक जैसी सोशल मीडिया की एप में स्टेटस लगाने का ऑप्शन आता है, जिसके माध्यम से आप कम शब्दों में अपने पार्टनर के लिए प्यार का इजहार करके उसे स्पेशल फील करवा सकते है।