सभी बच्चे अपने माता-पिता से बेहद प्यार करते हैं। लेकिन जब बात आती हैं अपने दिल की बात कहनें की या यूं कहें कि खुलकर अपनी इच्छा जाहिर करने की, तो सबसे पहले मां की याद आती हैं। ज्यादातर बच्चे पिता की अपेक्षा मां के काफी क्लोज होते हैं। वहीं बच्चे अक्सर हर छोटी-बड़ी बात को मां से शेयर करने में कंफर्टेबल फील करते हैं। बच्चे बिना किसी डर के मां सेअपनी हर बार शेयर कर लेते हैं। वहीं पिता से बेहद प्यार करने के बावजूद कुछ बच्चे पिता से ज़्यादा बातचीत नहीं करते हैं। ऐसे में यह कम्युहनिकेशन गैप जगह ले लेता हैं और रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी बातों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप पिता के साथ अपने रिश्ते को बेहतर बना सकते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...
गिले-शिकवे दूर करेंकई बार पिता और बच्चों के बीच बातचीत का काफी अभाव रहता है, जिसके चलते आपके रिश्ते में दूरियां आना शुरू हो जाती है। ऐसे में आप पिता से बॉन्डिंग अच्छी करने की पहल कम्युनिकेशन गैप दूर खत्म करें और उनसे खुलकर बात करना शुरू कर दें।
कम्युपनिकेशन गैप ना रहने दें रिश्ता चाहे पिता-पुत्र का हो या फिर पति-पत्नी का, अगर उसमें किसी भी तरह का कोई कम्युनिकेशन गैप है तो वो एक दूसरे के प्रति दिल में गलतफहमियां पैदा कर सकता है। जिसकी वजह से रिश्ते पर नेगेटिव असर पड़ने के साथ दिलों में दूरियां आने लगती है। इस फादर्स डे अगर आपके और पापा के बीच किसी चीज को लेकर कोई तनाव पनप रहा है तो उसे बातचीत करके दूर करें। अपने पापा से कॉमन इंट्रेस्ट के बारे में बात करें। चाहे वह खेल की बाते हों, पॉलिटिक्स हो या सिर्फ रोजमर्रा की बाते हों, उन चीजों को अपनी बाते में जोड़ें जिनके बारे में बात करके आप दोनों को अच्छा लगे। ऐसा करने से आप दोनों का संबंध गहरा होगा।
पिता के करें टाइम स्पेंडकुछ लोगों को बिजी शेड्यूल के कारण पेरेंट्स के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका नहीं मिल पाता है। जिसके चलते पिता और पुत्र के रिश्तों में भी दूरियां आने लगती हैं। ऐसे में आप घर के कुछ कामों में पिता की मदद मांगकर उनके साथ समय बिता सकते हैं। इससे साथ में काम करने से पिता और बेटे के रिश्ते में सामंजस्य बनना शुरू हो जाएगा। एक दूसरे के साथ समय बिताने के लिए एक नियमित समय निर्धारित करें। अगर आप कॉफी के लिए बाहर जा रहा हो या पापा सैर पर जा रहे हों तो एक दूसरे के साथ जा सकते हैं। किसी भी रिश्ते के लिए क्वालिटी टाइम जरूरी है।
उनकी पसंद का रखें ख्यालअगर आपके पिता बागवानी या कुकिंग पसंद करते हैं तो आप इन कामों में उनका हाथ बंटा सकते हैं। ऐसा करने से आपको उनके साथ कुछ समय गुजारने के लिए मिल जाएगा। आप दोनों एक दूसरे की पसंद और नापसंद भी जान सकेंगे। जो आपके रिश्ते को मजबूती देने का काम करेगा। पापा के साथ उन गतिविधियों को करने में समय बिताएं जो उन्हें पसंद हैं, उदाहरण के तौर पर अगर उन्हें गोल्फ़िंग, फिशिंग या हाइकिंग पसंद है, तो उनसे पूछें कि क्या वो इन चीज़ों को आपके साथ करना चाहेंगे।
निवेश में मदद करेंकोई भी नया काम करने से पहले पिता की सलाह लेना जरूरी होता है। इससे आपकी अपने पिता के साथ लव बॉन्डिंग भी स्ट्रॉन्ग होती है। साथ ही पापा की जिंदगी के अनुभवों से भी आपको सीख मिलती है। खासकर पैसा इन्वेस्ट करने से पहले आप पिता के साथ बैठकर इस विषय पर विचार विमर्श कर सकते हैं।
फीलिंग्स को ना करें नजरअंदाजकई बार पिता और बच्चों के बीच हल्की-फुल्की नोंक झोंक भी हो जाती है। ऐसे में किसी भी बात पर अपनी प्रतिक्रिया ना दें और पिता का गुस्सा शांत होने के बाद उन्हें प्यार से अपना पक्ष समझाने की कोशिश करें। पापा से उन चीजों के बारे में बात करें जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्हें अपनी आशाओं, सपनों और आशंकाओं के बारे में बताएं। इससे उन्हें आपको बेहतर ढंग से समझने और करीब महसूस करने में मदद मिलेगी।
सोशल मीडिया से कराएं दोस्ती
फादर के साथ फ्रेंडली रिलेशन बनाने के लिए आप उन्हें सोशल मीडिया ऑपरेट करना भी सिखा सकते हैं। इससे आपके पिता बोर नहीं होंगे। वहीं कुछ समझ न आने पर पिता को आपसे पूछने में संकोच भी नहीं होगा और पिता के साथ आपका रिश्ता काफी बेहतर बन जाएगा।