पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा है जो जिंदगी भर एक दूसरे का हर परिस्थिति में साथ होता है। आप भी अपने रिश्ते के लिए कुछ न कुछ करती होंगी ताकि आपके रिश्ते में प्यार बना रहे। जब बात महिलाओं की तो वे अपने पति के लिए कुछ न कुछ नया ट्राई करती है ताकि उनके पति उनसे इम्प्रेस रहे और उनके बीच में प्यार और बढे।अगर आप पति को खुश रखने के लिए कुछ नया करना चाहती हैं, तो ये आर्टिकल आपके काफी काम का साबित हो सकता है। इस लेख में हम पति को इम्प्रेस करने के उपाय लेकर आए हैं, जो आपके और आपके पति के बीच प्यार ही प्यार भर देंगे।
फेवरेट फ़ूड कूक करेकहते है ना पेट का रास्ता सीधे दिल तक जाता है। तो अगर आपको आपके पति को इम्प्रेस करना है तोये तो उनके लिए वो डिश बनाए जो रोजाना के खाने से अलग और उनकी फेवरेट हो। खाने के साथ अपना खूब सारा प्यार डाल कर सर्व करें, फिर देखिए स्वाद और आपके प्यार का जादू उनके सर चढ़ कर बोलेगा।
पति की तारीफ करेंजब भी आपके पति ऑफिस जाने के लिए रेडी हो, तो उनकी खास अंदाज में तारीफ करें। उन्हें टच करते हुए बताएं कि वो कैसे लग रहे हैं। आपका इस तरह से छूना उन्हें खुश कर सकता है या हो सकता है वो रोमांटिक मूड में आ जाएं, तो ट्राय जरूर करें।
दोस्तों के साथ जाने दे बाहरशादी के बाद अधिकतर परिवारों में पति-पत्नी सिर्फ घर से लेकर दफ्तर में ही रह जाते हैं। उनकी सोशल लाइफ न के बराबर हो जाती है, ऐसे में अपने पति को खुश करने के लिए उन्हें अपने दोस्तों संग बाहर जाने की परमिशन दें। इससे उन्हें उनका स्पेस भी मिल जाएगा और वो रोजाना की लाइफ से ब्रेक भी ले सकेंगे और यकीन मानिए आपका ये आईडिया उनका दिल जीत लेगा।
आपस में जिम्मेदारियां बांटेघर के खर्चों से लेकर ज्यादातर जिम्मेदारियां पति पर होती हैं। ऐसे में पति का हेल्पिंग हैंड बनें। इसके लिए अपने पति के कुछ कामों को अपने हिस्से में ले लें। खास कर वो काम जिनके लिए उन्हें ऑफिस से छुट्टी लेनी पड़ती है या छुट्टी का दिन भी खपाना पड़ता हो। देखिएगा पति आपके इस कदम से आप पर कुर्बान हो जाएंगे।
अंडरस्टैंडिंगबने
हर बात को लेकर जरूरी नहीं कि आप दोनों की समझ मिले, लेकिन फिर भी एक दूसरे की समझ को समझें, कभी आप उन्हें ज्यादा समझ लें और कभी वो। इस तरह से अच्छी समझ का रिश्ता भी बनता है।
अपने फैसलों में करें शामिल आप परिवार के लिए जो भी फैसला लें, उसमें पति को जरूर शामिल करें। भले ही दिनभर वे घर से बाहर रहते हो, लेकिन हर फैसले में उन्हें शामिल करना एक अच्छा कदम होगा। इससे पति को अपनी इम्पोर्टेंस का पता चलता है और वो इस बात से खुश होते हैं कि आप उनकी राय लेना नहीं भूलती हैं।
लव ट्रिप पर जाएआप अपनी रोजमर्रा से निकल कर पति संग साल में एक बार लव टूर पर जरूर जाएं। इसे सरप्राइज रखें। ट्रिप पर अपने प्यार की पुरानी यादों को याद करें और एक दूसरे के साथ को एंजॉय करें। देखिएगा ये ट्रिप आपको आपके पति के और करीब ले आएगा।
लॉन्ग ड्राइव पर जाएदिन भर के कामों से निजात पाकर थोड़ी देर के लिए आप अपने और पति के लिए समय निकालें। खाना खाने के बाद दोनों लॉन्ग ड्राइव पर जाएं। दिन भर की बातें शेयर करें और साथ में अपनी फेवरेट आइसक्रीम का मजा लें।
प्यार भरे मैसेज भेजे अगर आप अपने रिश्ते में नयापन चाहती है और अपने पति को इम्प्रेस करना चाहती है तो सिर्फ लव यू लिखने से काम नहीं बनेगा। इसलिए कुछ खास लिखें, अपनी पहली मुलाकात, पहला किस या उनको मिस कर रही हैं, इन बातों को दिलकश अंदाज में लिख कर भेजें।