रूठे पार्टनर को मनाने के लिए आजमाए ये तरीके, दूर होगी हर शिकायत

कहा जाता हैं कि जिस रिश्में नौंक-झौंक ना हो उसमें प्रेम भी कम होता हैं। अगर आपकी गर्लफ्रेंड या पार्टनर किसी बात पर आपसे रूठ गया हैं तो उसे समय रहते मना लेना ही बेहतर होता हैं। कई बार जाने-अनजाने में हमसे हमारा प्यार रूठ जाता है। छोटी सी अनबन भी बहुत बड़ी हो जाती है। वैसे झगड़े कहाँ नहीं होते हैं पर वक़्त पर किसी को ना मनाओ तो बात हाथ से निकल भी सकती है अक्सर प्रेमी जोड़ों को एक-दूसरे से यही शिकायत रहती है। आज हम आपको बतायेंगें कुछ ऐसे टिप्स के बारें में जिन्हें अपनाकर आप अपने पार्टनर को आसानी से मना सकते हैं-

रूठनें की वजह जानिए

अगर आपका पार्टनर आपसे किसी बात पर नाराज हैं तो सबसे पहले आप उस नाराजगी की वजह को समझने की कोशिश करें। आप अपनी ओर से इस बात की पहल करें, जिससे ये रिश्ता टूटने से बच सकें। अपने पार्टनर की भावनाओं को समझते हुए सही निर्णय लें और ब्रेकअप से बचें।

फूलों का सहारा


एक फूल ही किसी के मूड को एक पल में सही कर सकता है। लाल हो या पीला, सफ़ेद हो या गुलाबी फूल से आप अपनी गलती के माफ़ी बहुत प्यार से मांग सकते हैं।

बात करें

आप दोनों आपस में बात करें और उन्हें बताये की आखिर किस वजह से उन्हें गुस्सा आई। बात करने से मसले हल हो जाते हैं।

चॉकलेट

चॉकलेट का दीवाना तो हर कोई होता है। अपने पार्टनर को मनाने के लिए आप उन्हें चॉकलेट का गिफ्ट भी दे सकते हैं। हालांकि ये ध्यान रखें कि आप अपने पार्टनर को उनकी पसंद की ही चॉकलेट गिफ्ट करें। अलग-अलग चॉकलेट एक साथ भी दे सकते हैं या इसके अलावा कोई खास चॉकलेट भी उन्हें आप गिफ्ट दे सकते हैं।

माफी मांगना भी बेहतर विकल्प

अगर आप किसी रिश्ते में हैं तो आपके लिए माफी मांगना बडा काम नही हैं। आप अपने पार्टनर से सॉरी बोलने में छोटे नही होंगें। अगर आप अपने ब्रेकअप के लिए जिम्मेदार हैं तो बिना हिचकिचाहट माफी मांग लें।