रूठे पति को मनाएं मिनटों में, आजमाए ये बेहतरीन तरीके

शादीशुदा जिंदगी में नोंकझोंक तो चलती ही रहती हैं और रूठना-मनाना लगा ही रहता हैं। कई बार ऐसे मौके आते हैं जब पति किसी बात पर नाराज हो जाते हैं और पत्नियों का उन्हें मनाना बहुत मुश्किल हो जाता हैं। कई बार यह नाराजगी बड़ी लड़ाई में तब्दील हो जाती हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि इससे आगे बढ़ने से पहले ही बात को खत्म कर दिया जाए। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से रूठे पति को मनाने में मदद मिलेगी।

सॉरी नोट लिखें

कई बार हम बातों को इतने अच्छे से बोलकर अभिव्यक्त नहीं कर पाते जितना कि लिखकर कर देते हैं इसलिए आप अपने पति के लिए सॉरी नोट लिख सकती हैं। उस नोट को किसी भी ऐसे स्थान पर रखें जहां पति का जाना तय हो। यदि आपके पास समय हो तो आप खुद से ही एक कार्ड भी बना सकती हैं। ऐसे करने से पति का गुस्सा फौरन गायब हो जाएगा और वो आपके उस सॉरी नोट को हमेशा के लिए संभालकर भी रखेंगे।

पसंदीदा खाना

यदि आपके पति दफ्तर जाते वक्त आपसे नाराज होकर गए हैं या फिर आप दोनों के बीच छोटी- मोटी बहस हो गई है तो बातों की गांठ बांधने की बजाय अपनी गलती होने पर मनाने का प्रयत्न करें। पुरुष के ह्रदय का रास्ता उसके पेट से जाता है इसलिए आप दिन में अपने पति के लिए टिफिन बनाकर ले जा सकती हैं या शाम को उनका पसंदीदा खाना बनाकर रख सकती हैं। ऐसा करने से आपको पति बहुत खुश हो जाएंगे।

गले लिपट जाएं

जिस वक्त भी आपको महसूस हो कि आपसे गलती हो गई है उसी पल उनसे गले लिपट जाएं यकिन मानिए वे भी आपको प्यार से आलिंगन करेंगे। दिमाग में यह विचार न लाएं कि कैसे उनसे गले लगूं, वे क्या सोचेंगे, डांट तो नहीं देंगे। ऐसा कुछ भी नहीं होगा। जैसे ही आप उनके गले लगेंगी वे सबकछ भूलकर मुस्करा देंगे और सबकुछ आप दोनों के बीच सामान्य हो जाएगा।

बहुत सारा प्यार करें

यदि आपके पति आपसे नाराज है तो ये नाराजगी आपके प्यार से आसानी से गायब हो जाएगी। सामान्य दिनों में भले ही आप ऐसा न करती हों पर जिस दिन पति रूठ गए हैं, उस दिन तो उन्हें बार-बार आई लव यू और सॉरी मैसेज भेजना बनता है। माफी मांगने और प्यार जताने से कभी भी कोई बड़ा- छोटा नहीं होता है इसलिए यदि गलती है तो उनके सामने उसे स्वीकार लें। ऐसा करने से उन्हें बहुत अच्छा महसूस होगा।