हर लड़की का सपना होता है कि उसे उसका मिस्टर राइट मिले। लेकिन आपके पति मिस्टर राइट हैं या नहीं इस बात का पता तो शादी के कुछ सालों बाद ही चलता है। हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएगे, जो अगर आपके पति में हैं तो समझ जाइये वे आपके मिस्टर राइट हैं।
आपका सम्मान करते हैंआप चाहे अपने पति से किसी भी मामले में चाहे वह शिक्षा हो, उसकी आर्थिक स्थिति हो या कोई काम उसे आता हो अथवा किसी गुण में ही वो कम क्यों न हो, फिर भी वह आपकी दूसरी अच्छी बातों के लिए आपका सम्मान करते हो। तो समझ जाइये वो आपके मिस्टर राइट हैं।
आप उनके बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकती हैंजैसे ही आप ऐसी जिंदगी की कल्पना करने लगती है जिसमें वह नहीं है, आप फौरन इस विचार को दूर कर देती है। यहां तक की ऐसी जिंदगी को जीने के बारे में सोचना जिसमें वह आपके साथ नहीं होंगे, यह आपको उदास कर देता है। आप अपने कल को लेकर जिस भी हालात के बारे में सोचती हैं वह उसमें हमेशा किसी न किसी रूप में होते हैं। अगर आप भी ऐसा कुछ या इसी तरह का एहसास महसूस करती हैं तो आपने अपने मिस्टर राइट को खोज लिया है।
हर कोई आपके रिश्ते की बड़ाई करे हो सकता है आपको इसका एहसास तुरंत ना हो, लेकिन अगर आपके आसपास हर कोई यह कहता है की आप और आपके पति एक साथ अच्छे लगते हैं तो संभवतः वह सही कह रहे हैं। कभी-कभार हमारे लिए यह जानना मुश्किल होती है की वह इंसान हमारे लिए सही है और हो सकता है आप इस एहसास को नज़रअंदाज़ कर रहे हों यह सोचकर की आपको एक ही इंसान के साथ पूरा जीवन बिताना है। हालांकि आपके क़रीबी लोग आपको यह राय दे सकते हैं की वह व्यक्ति आपके लिए बिल्कुल सही है। तो आपको उनकी राय पर गौर ज़रूर करना चाहिए।
आपके प्रति सच्चा प्रेम भाव होआपके पति अगर आपके रंग-रूप व बाहरी आवरण पर अधिक ध्यान न देते हुए आपकी आंतरिक सुंदरता की कद्र करें। निःस्वार्थ रूप से आपसे प्रेम बनाए रखने की कोशिश करते हो तब वह आपके लिए मिस्टर राइट हैं।
सहयोग के भाव
अगर वह आपके मिस्टर राइट हैं तो किसी भी काम का बोझ सिर्फ आप पर नहीं डालते। वे आपके के हर काम में सहयोग करते हुए जीवन-यापन करते हैं।