समय के साथ रिश्तों में आई दूरियां अब होगी कम, ले इन टिप्स की मदद

जब आप किसी के साथ नये रिश्ते की शुरुआत करते हैं तब आपको उसके साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है। आपको लगता है कि कितना जल्दी हम उसके बारे में सारी बातों को जान लें। जैसे उसकी पसंद-नापसंद या फिर उसकी आदतें। लेकिन जैसे जैसे वक्त बीतता है उनके बीच वो प्यार और आत्मीयता की कमी हो जाती है। अपने रिश्ते में रोमांस और प्यार को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होती है। आपको इस समस्या से छुटकारा पाना है तो ये टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।

एक-दूसरे को सम्मान दें

कोई भी रिश्ता ठीक से चलता रहे, इसके लिए जरूरी है कि पार्टनर एक-दूसरे का सम्मान करें और उन्हें महत्व दें। कई लोग रिलेशनशिप में आने के बाद एक-दूसरे को पर्याप्त सम्मान नहीं देते और उन पर हावी होने की कोशिश करते हैं। पार्टनर एक हद तक इसे नजरअंदाज करता है, लेकिन जब बात सीमा से बढ़ जाती है तो रिश्ते का अंत होने में देर नहीं लगती।

दिल की बात ज़ुबान तक लाए

मिस कम्युनिकेशन के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है अपनी बात दिल में रखना। कई बार हम कहना बहुत कुछ चाहते हैं लेकिन कह नहीं पाते। दिल की बात जुंबा तक नहीं आती।बहुत सारे कपल्स ऐसे हैं जो अपनी बात बोलने में झिझकते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि हमें अपने पार्टनर की कोई बात अच्छी नहीं लगी लेकिन ये सोचकर हम नहीं बोलते कि कहीं हमारा पार्टनर बुरा न मान जाए।जबकि देखा जाए तो बस यहीं से दूरियों की शुरुआत होती है। रिश्तों में कभी भी ये न सोचें कि आपका पार्टनर क्या सोचेगा। हां अगर ऐसा सोचेंगे तो जरूर गड़बड़ हो सकती है। इसलिए ऐसा ख्याल अपने दिल में न लाएं और खुलकर अपने दिल की बात कहें।

सकारात्मक सोच रखें

सकारात्मक सोच न केवल बीमारियों को दूर रखती है वरन इस से कार्यक्षमता में भी बढ़ोतरी होती है। व्यक्ति सब से ज्यादा दुखी अपने कैरियर को ले कर रहता है। उस के मन में हमेशा इस बात का भय रहता है कि कहीं मैं अपनी खराब परफौरमैंस की वजह से अपनी नौकरी न खो दूं या फिर पता नहीं मेरी प्रमोशन होगी या नहीं। इस तरह की सोच उस की वर्क ऐफिशिएंसी को कम करती है। अगर आप चाहते हैं कि आप को अपने काम में सफलता मिले और नौकरी में आप को प्रमोशन मिले, तो इस के लिए यह जरूरी है कि आप हमेशा खुश रहें और अपनी सोच को सकारात्मक रख कर सिर्फ अपने काम पर फोकस करें यकीनन आप को सफलता मिलेगी। जिंदगी में कुछ भी पाने के लिए किसी किस्म का पूर्वाग्रह पालने के बजाय सिर्फ अपनी सोच को सकारात्मक रखने की जरूरत है। एक बार अच्छा सोच कर और बुराई में अच्छाई खोजने की कोशिश कर के देखिए यकीनन आप के जीवन में खुशियों की बरसात होगी और सफलता आप के कदम चूमेगी।

पसंद नापसंद का ध्यान रखें

अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए जरूरी है कि आपको पता हो कि उसे क्या पसंद है और क्या नापसंद। इसलिए हमेशा याद रखने के लिए इन बातों को एक जगह लिख कर रख लें। अगर जरूरत महसूस हो तो अपने पार्टनर को भी अपनी पसंद के बारें में बता सकती हैं। ऐसा करने से दोनों के बीच प्यार होगा और आपस में अपेक्षाओं का ध्यान रहेगा।

बात करना न बंद करें

कितना भी झगड़ा या मनमुटाव हो जाएं, जरूरी है कि आप एक दूसरे से बात करना न छोड़ें। दिनभर की थकान के बाद अगर आप उससे बात करके पूरे दिन का अनुभव बिताएंगे तो आप को भी अच्छा लगेगा। बातें करने से गलतफहमियां भी नहीं होती है।