टीनएज बेटी की मां को पता होनी चाहिए ये 5 बातें

मां-बेटी, एक ऐसा रिश्ता, जहां भावनाओं का समंदर बहता रहता है। वे एक-दूसरे से हर बात शेयर करती हैं, अपनी सोच व अपने विचारों को बांटती रहती हैं। मां अपनी बेटी को अपनी उम्मीदों व आशाओं की कड़ी के रूप में देखती है। इस रिश्ते के तार यदि एक तरफ़ बहुत ही मज़बूत धागे से बंधे होते हैं, तो वहीं इस रिश्ते में जटिलताएं भी कुछ कम नहीं होतीं। और ये जटिलताएं तब और बढ़ जाती है ,जब बेटी टीन एज यानी किशोरावस्था में कदम रखती है। अगर आप भी एक टीन एज बेटी की मां है और चाहती है की आपके और आपकी बेटी के रिश्ते में जटिलताएं और दूरी ना आये तो आपको पता होनी चाहिए ये 5 बातें...

अपनी बेटी की दोस्त बने

मां बेटी की ज़िंदगी संवारने वाली नींव होती है और उसकी रोल मॉडल भी। वह उसका क़दम-क़दम पर मार्गदर्शन करती है और उस पर आवश्यकतानुसार बंधन भी लगाती है। इन सबके दौरान वह बेटी के मन में अपने लिए पनपते विद्रोह को भी झेलती है, क्योंकि वह जानती है कि वह जो भी कर रही है वह बेशक आज बेटी को बुरा लग रहा है, पर आगे चलकर वह उसकी भावनाओं की कद्र अवश्य करेगी।ऐसी स्थिति में मां का बेटी के साथ दोस्ताना रिश्ता कायम करना वर्तमान समय की मांग है।दोस्त बनने के लिए मां को अधिकार जताने के बजाय बेटी का विश्वास जीतना होगा। उसके दिल को जीतना होगा, ताकि वह बिना हिचके हर बात मां के साथ शेयर कर सके।

मां बनकर व्यवहार करना भी है ज़रूरी

जहां एक तरफ़ आप उसके साथ दोस्ताना व्यवहार करती हैं तो दूसरी तरफ़ उसके साथ मां बनकर व्यवहार करना भी ज़रूरी है। उस पर पाबंदियां भी लगानी हों तो उसकी बॉस बनकर नहीं, वरन् उसका विश्वास जीतकर लगानी चाहिए। फिर आपका कंट्रोल भी उसे बुरा नहीं लगेगा।

तुलना न करें


आप पढ़ाई में अव्वल रही होंगी, पर बेटी को अपना उदाहरण देकर उसके मन में असंतोष को जन्म न दें। उसकी कक्षा की कुछ लड़कियां भी उससे पढ़ाई में आगे हो सकती हैं, उनसे तुलना न करें। हर बच्चा अपने में असाधारण हैं। तुलना उसके मन में नाराजगी और कुंठा को जन्म दे सकती

दूसरो के सामने गुस्सा न करें

बेटी से नाराज होकर कभी भी सार्वजनिक स्थल पर या घर के अंदर भी अतिथियों के सामने उस पर अपना रोष व्यक्त न करें। आप उसे अपनी नाराजगी का अहसास फिर कभी करवा सकती हैं, जैसे बातचीत सीमित करके या स्पष्ट रूप से, पर शांतिपूर्वक अपनी बात कहकर।

क्रश के बारें में लें जानकारी

अगर आपकी बेटी टीनएजर है तो जाहिर-सी बात है कि उसका कोई क्रश जरूर होगा। आपको उस इंसान के बारें में पूरी जानकारी होनी चाहिए। क्या पता कही किसी गलत इंसान को न पसंद करती हो।