कई बार सिंगल होने पर लोग आपका मजाक उड़ाते है, लेकिन उन्हें ये बात नहीं पता होती है कि सिंगल रहने के कितने ज्यादा फायदे है। ये बात एक रिसर्च में भी साबित हो चुकी है कि सिंगल रहना मैरिड लाइफ से ज्यादा हैप्पी रहता है।रिसर्च के मुताबिक, सिंगल्स की लाइफ में मैरिड लोगों से ज्यादा मजबूत सोशल नेटवर्क होता है और उनका फ्रेंडजोन बड़ा और स्ट्रांग होता है। वो मेंटली और फिजिकली हेल्दी होते हैं। आप भी अगर अभी सिंगल है तो जानिए आप क्यों खुशकिस्मत है।
अपनी मर्जी के मालिकचूंकि आप को हर पल यह नहीं सोचना पड़ता कि आप का पार्टनर क्या पसंद करता है और क्या नहीं, आप बड़ी आसानी से वह सब कर सकती हैं, जो आप करना चाहती हैं। जिंदगी के हर पल को जी भर कर जी सकते हैं।
करियर में पूरा समर्पणअपनी रिलेशनशिप को बरकरार रखने के लिए काफी प्रयास, ऊर्जा व समय खर्च करने की जरूरत होती है। जाहिर सी बात है कि अगर आप सिंगल हैं तो आप को ये सब करने की जरूरत नहीं है और आप अपनी सारी ऐनर्जी, समय, अटैंशन, काबिलीयत को अपने प्रोफैशन, कैरियर पर फोकस करती हैं, जिस से आप की प्रोडक्टिविटी बढ़ती है।
फिजिकल फिटनेस आप अपने आप पर ज्यादा ध्यान देती हैं। आप का खयाल रखने वाला दूसरा कोई नहीं होने से अपनी डाइट, हैल्थ, ब्यूटी ऐंड बौडी केयर सब आप की जिम्मेदारी हो जाती है।
नो कंप्रोमाइज
सिंगल होने का एक और बड़ा फायदा यह है कि आप अपनी मर्जी , मूड और पसंद के मुताबिक हौलिडे प्लान कर सकती हैं। वह डैस्टिनेशन चुन सकती हैं जहां जाना आप की हमेशा ख्वाहिश रही है। पार्टनर की मर्जी के हिसाब से कंप्रोमाइज करना, अपना मन मारना, ये सब आप को नहीं करना पड़ेगा।
खुद के हाथ में मनी मैनेजमेंटसिंगल होने का मतलब है कि आप को अपनी मनी को कहां, किस तरह से खर्च करना है, किस पर करना है या कितनी सेव करनी है, इन सब बातों को ले कर किसी को जवाब नहीं देना है।