Valentine Special : लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इस तरह सेलिब्रेट करें वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे जब भी आता है कुछ प्यार करने वालों के लिए बेहद खास बन जाता है तो कुछ प्यार करने वालो के लिए केवल एहसास भर रह जाता है। जी हां बात कर रहे हैं डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वालों की। वेलेंटाइन डे के मौके पर जब कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका से दूर रहता है तो उसके दिल पर कैसी गुजरती है उसके अलावा कोई नहीं जान सकता है। मोहब्बत एक ऐसा अहसास है, जिसे प्यार करने वाले बिना कहे ही महसूस कर लेते हैं। लेकिन जब हमसफर दूर हो, तो दिल की बात, अपने जज्बात, बोलकर जाहिर करने ही पड़ते हैं। अगर इस वेलेंटाइन डे पर आपका प्यार आपसे दूर है, तो टेक्नोलॉजी का सहारा ले सकती हैं।

आई लव यू कॉल

प्यार जताने के लिए दिन और समय का इतंजार न करें। वैसे भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में फोन पर ही सारी बातें शेयर होती हैं तो इस दिन को कुछ अलग और खास बनाने के लिए फोन पर बातचीत की शुरूआत ही आई लव यू से करें। सुबह हो या रात आपके ये तीन सबसे पहले शब्द यकीन मानिए पार्टनर को प्यार का अहसास और सुकून दिलाने के लिए काफी होते हैं।

वीडियो कॉलिंग


आज स्मार्टफोन्स की मदद से वीडियो कॉलिंग बेहद आसान हो गई है। वीडियो कॉल करके आप अपने पार्टनर को लाइव देख सकती हैं और उससे ढेर सारी बातें भी कर सकती हैं। जब आप प्यार भरी कोई बात कहेंगी, तो आपके पार्टनर का रिएक्शन वीडियो कॉल के जरिए तुरंत मिल जाएगा, उसके चेहरे के भाव आपको नजर आएंगे। इससे आपको एक अलग किस्म की खुशी का अहसास होगा।

हाथ से लिखा पत्र

हालांकि सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन इस दिन को खास बनाने के लिए पार्टनर को हाथ से लिखा पत्र भेज सकते हैं। अगर ये मुमकिन नहीं है तो सोशल मीडिया पर उसे स्पेशल फील करवाने के लिए एक अच्छा सा स्टेटस डाल सकते हैं। या चाहें तो उसके लिए कविता भी लिख सकते हैं।
मूवी

अपने दिन को बोरियत से बचाने के लिए मूवी देखने से बेहतर कोई आइडिया हो ही नहीं सकता। दोनों एक साथ एक ही मूवी अपने मोबाइल, टैब या लैपटॉप पर देखें। इससे सिर्फ किसी एक को ही नहीं दोनों को प्यार का अहसास होगा। मूवी के अच्छी बातों को बीच।बीच में फोन से डिस्कस करें और अपने इस वीक को खास बनाएं।

ऑनलाइन गेमिंग

आजकल ऐसे कई गेम्स मौजूद हैं, जिन्हें ऑनलाइन खेला जा सकता है। इन गेम्स को एक-दूसरे से मीलों दूर बैठकर भी खेल सकते हैं। आप चाहें, तो पार्टनर के साथ इन ऑनलाइन गेम को खेलकर वक्त बिता सकती हैं। गेम खेलते हुए आपको पार्टनर के दूर होने का अहसास ही नहीं होगा। इस तरह आपका वैलेंटाइन-डे भी स्पेशल बन जाएगा।