पहली डेट पर करना चाहते हैं लड़की को इम्प्रेस, ध्यान में रखें ये बातें

डेट पर जाने का सपना हर कोई देखता है फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की डेट पर जाने के लिए सभी जितने एक्साइटेड रहते हैं उतने ही नर्वस भी, और ऐसा होना भी स्वाभाविक है क्योकिं कई बार डेट पर जाकर लोगों का अपना पाटर्नर मिल जाता है तो कई बार मुँह लटकाये भी वापस आना पड़ता है। कोई भी लड़की पहली मुलाकात में किसी लड़के के प्यार में नहीं पड़ती। पहली मुलाकात में लड़कियां सिर्फ लड़कों में कुछ चीजों को तलाशती हैं। ऐसी कई चीजें देखती हैं जो पैसे और लाइफस्टाइल से अलग होती हैं। पहली मुलाकात में लड़कियां लड़कों के अंदर कई तरह के स्वभाव को ढूंढने की कोशिश करती हैं। अगर आप किसी लड़की के साथ पहली बार डेट पर जा रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि लड़कियां लड़कों में ऐसी कौन-सी चीजें देखती हैं जिनसे वो इंप्रेस होती हैं।

मिलने से पहले

डेटिंग पर जाने के लिए समय और स्थान पहले से ही निश्चित कर लें और तय समय से कुछ देर पहले ही पहुंच जाएं। पहली बार डेटिंग पर बहुत भड़कीले और चटक-भटक के कपड़े पहनने के बजाय सिंपल, सोबर बनकर जाएं। साथ अगर आप पहली बार डेट पर जा रहे हैं तो अपने पार्टनर के लिए तोहफा ले जाना ना भूलें। तोहफा ऐसा हो कि आपके पार्टनर को पसंद आए।

आई कॉन्टेक्ट


लड़कियां पहली मुलाकात में देखती हैं कि वह जिस लड़के के साथ डेट कर रही हैं उसकी नजरें कहां हैं। क्या वह बात करते वक्त आंखें चुरा रहा है। दरअसल लड़कियां बुरी निगाहों को जल्द ही पहचान लेती हैं। पहली डेट पर अगर आप लड़की के साथ आई कॉन्टेक्ट की जगह अपने फोन पर लगे हैं तो इससे गलत प्रभाव पड़ता है और आपकी पहली डेट प्रभावित हो सकती है। बात करते वक्त कॉन्फिडेंस के साथ आई कॉन्टेक्ट बनाए रखें।

पूरे आत्मविश्वास के साथ जाएँ

जब भी आप कभी डेट पर जाएँ तो तो अपने अंदर आत्मविश्वास को कूट कूट कर भर कर ले जाएँ क्योंकि यही आत्मविश्वास आपको पोजेटिव एनर्जी प्रदान करता हैं और आप सामने वाले को इम्प्रेस करने में सफल हो जाते हैं। हालाँकि पहली बार डेट पर जाते हुए कई लोगों के मन में नकारात्मक विचार आने लगते हैं या उनको नर्वसनेस महसूस होने लगती है जिसके चलते वो सामने वाले को इम्प्रेस करने में असफल रह जाते हैं इसलिए आपका पोजेटिव होकर जाना आपकी डेट के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है।

जब पार्टनर से मिलें

निश्चित स्थान पर मिलने के बाद आप अपने पार्टनर से तुंरत गले लगकर या किस करके ना मिलें इससे आपका इम्प्रेशन खराब पड़ सकता है। आप अपनी डेटिंग पार्टनर की तारीफ जरूर करें, खासतौर पर उसके ड्रेसिंग सेंस, व्यवहार इत्यादि की। अपने व्यवहार को काबू में रखें। न तो बहुत अधिक नर्वस दिखें और न ही बहुत उतावलापन दिखाएं।

बोलने पर नियंत्रण रखें

डेट में जाने पर इस बात का बहुत ख्याल रखें कि आपको क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं, न तो बहुत जायदा बोलिये न बहुत कम। बोलते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि सामने वाला आपकी बात सुनने में रूचि ले रहा है या नहीं। एक ही बार में अपना सारा कच्चा चिटठा खोलने से बचें और ऐसी बातें बोलने से बचें जिनसे आपस में मनमुटाव होने की संभावनाएं रहती हैं।