पति अपनाते है पत्नियों की शॉपिंग से बचने के ये फिक्स बहाने, जानें और महसूस करें कौनसा हुआ आपके साथ

इस दुनिया में शायद ही ऐसी कोई महिला होगी जिसे शॉपिंग करना पसंद नहीं होगा। हर महिला की अपनी एक लम्बी शॉपिंग लिस्ट होती हैं और हर पति इससे बचने के तरीके सोचता रहता हैं। जी हाँ, आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी कभी पत्नी अपने पति से शॉपिंग के लिए बात करती हैं तो वे किसी ना किसी बहाने से अपना बचाव करते हुए नजर आते हैं। आज हम आपको पतियों के कुछ ऐसे ही बहाने आपको बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इन बहानों के बारे में।

- “मेरा थोड़ा सिर दर्द हो रहा है” इस बहाने पर पत्नी का जवाब सिरदर्द या फिर इंडिया का मैच देखने का बहाना है!

- “इस महीने थोड़ा ज्यादा खर्चा हो गया है, अगले महीने चलेंगे!” इस बहाने पर पत्नी का जवाब हां जैसे अगले महीने लॉटरी खुलने वाली है जनाब की!

- “डार्लिंग आज ऑफिस में बहुत काम था, थक गया हूं, अगले हफ्ते चले क्या?” इस बहाने पर पत्नी का जवाब और ये अगला हफ्ता कभी नहीं आता।

- “शॉपिंग? अरे अभी पिछले महीने ही तो ले गया था!!” इस बहाने पर पत्नी का जवाब हां तो? इस महीने का सामान कौन दिलाएगा!

- “बैंक अकाउंट खाली है, कैसे शॉपिंग कराऊं?” इस बहाने पर पत्नी का जवाब ये और इनकी कड़की। हुह।

- “मेरा क्रैडिट कार्ड ले जाओ, जो लेना है ले लो!” इस बहाने पर पत्नी का जवाब लेकिन सामान कौन उठाएगा?

- “ओह्हो, पहले बताना था न, आज तो मुझे एक दोस्त के यहां पार्टी पर जाना है!!” इस बहाने पर पत्नी का जवाब पहले, एस्क्यूज़ मी, एक हफ्ते से रोज़ याद दिला रही हूं!

- “यार बाहर बहुत गर्मी है” इस बहाने पर पत्नी का जवाब तो जाकर फ्रिज के अंदर बैठ जाओ, हुह!