हर इंसान को अपना घर बहुत प्यारा होता हैं जहां वह दिनभर काम करके जब पहुंचता हैं, तो सुकून के कुछ पल बिताने की चाहत रखता हैं। वहीँ जब पति दिनभर काम करके थका हुआ घर लौटता हैं और पति कुछ मुद्दों को लेकर बहस करने लगती हैं तो यही घर उसे काटने को दौड़ता हैं। कहते हैं हर बात को कहने का सही समय होता हैं और गलत वक्त पर कही गई बात सही होने के बावजूद भी गलत लगने लगती है। यही होता हैं रिलेशनशिप में जब पार्टनर का मूड सही नहीं होता और उस समय अगर आप कोई बात कहते हैं तो लड़ाई का कारण बन जाता है, खासतौर से जब वह ऑफिस से काम करके थका हुआ आया हो। तो आइये जानते हैं कौनसी हैं वो बातें जो पति के घर आते ही नहीं करनी चाहिए।
ससुरालवालों की शिकायतहो सकता है आप दिन भर अपने ससुरालवालों की कोई बात दिल से लगाकर बैठी हों और अपने पति के आने का इंतज़ार कर रही हों ताकि उनसे वो बात कहकर आप अपना मन हल्का कर सकें लेकिन फिर भी आपको इस बात का खयाल रखना है कि अपने पति के ऑफिस से लौटते ही उनसे किसी की शिकायत न करने लग जाएं। ऐसा करने से न सिर्फ उनका मूड ऑफ होगा बल्कि हो सकता है वो आप पर ही भड़क जाएं। ऐसे में थोड़ा इंतज़ार करें और बाद में धीरे से अपने दिल की बात कहें।
गलतियां निकालनाबाहर से घर आते ही अपने पार्टनर की गलतियों पर बात न करें। अगर आपको उनकी कोई बात बुरी लगी हो या किसी बात से परेशान हों तो भी ऑफिस से घर आकर तुरंत उनकी गलतियों पर चर्चा करने न बैठ जाएं। ऐसा करने से आप दोनों में विवाद हो सकता है।
आते ही न बताएं कोई कामकोई इंसान अगर ऑफिस से थका-हारा अगर घर लौट रहा है तो इस बात का ध्यान रखें कि पहले उसे थोड़ा आराम करने दें और थोड़ी देर बाद ही कोई काम बताएं। किसी को भी दफ्तर से लौटने के तुरंत बाद कोई काम न कहें जब तक वो बहुत ज़्यादा ज़रूरी न हो।
खर्चों पर बातघर आते ही कपल खर्चों से जुड़ी बातें न करें। इसके लिए सही समय का तय कर लें। बजट, पैसों के हिसाब किताब को करने का एक उचित वक्त होता है। ऑफिस से आते ही अगर आप खर्चों पर चर्चा करने लगेंगे तो वह बहस में तब्दील कर सकते हैं।
लौटते ही न करें लड़ाईअगर आपका पार्टनर दफ्तर से लौटकर आया है तो वो पहले से ही बहुत थका हुआ होगा ऐसे में उन्हें आराम करने का समय दें न कि उनसे किसी बात पर कोई बहस शुरू कर दें। ऐसा करने से आप दोनों के रिश्ते में खटास आ सकती है। अपने पार्टनर की सेहत का खयाल रखिए और दफ्तर से लौटने के बाद उन्हें लड़कर परेशान न करें।