हर पुरुष यह चाहता है की उसकी शादी जिस से भी हो वह सर्वगुण सम्पन्न हो यदि पुरुष अच्छी पत्नी की तलाश करता है तो उसे भी एक अच्छा पति बनाना चाहिए ।
अच्छा पति बनाना मुश्किल है पर मुमकिन न हो सके ऐसा काम भी नहीं है ।
पति, पत्नी दोनों ही एक दुसरे के पूरक होते है, अगर पुरुष अच्छी पत्नी की ख्वाइश रखते है तो पति को भी पत्नी को भी समझने वाला होना चाहिए।
जिससे रिश्ता मजबूत बने।
आइये समझे अच्छा पति होने के लिए क्या करना चाहिए.....
अपनी पत्नी की पसंद का रखे ख्यालपति को पत्नी की अच्छी, बुरी हर पसंद का ख्याल रखना चाहिएI यह जरूरी नहीं की वही आपकी पसन्द का ख्याल हमेशा रखे, आपको भी हफ्ते मे एक बार अपनी पत्नी की पसंद का काम करना चाहिए जिससे की रिश्ता और भी मजबूत बने।
पत्नी को धन्यवाद देना न भूले
रोजाना औरत जल्दी उठकर घर का सारा काम करती है, पढाई से लेकर घर के बाहर के काम भी औरत ही पूरा करती है। वह आपके हर छोटे बड़े काम को आसानी से कर देती है।इसके लिए आपको उनका हमेशा ही धन्यवाद करना चाहिए।
अपनी गलतियों को मानेपति को अपनी गलतियों के लिए पत्नी पर नहीं चिल्लाना चाहिए बल्कि अपनी गलतियों को मानना चाहिए। जरूरी नहीं की वही आपसे सॉरी बोले बल्कि आपको भी सॉरी बोलना आना चाहिए ।
पत्नी के प्रति इमानदारी रखे और झूट न बोलेअपनी पत्नी के प्रति इमानदारी रखे,एवं उनसे कोई भी बात नहीं छुपाये। हो सकता है , वह आपकी परेशानी को समझे और इसके लिए आपको अच्छी से अच्छी राय दे सके ।
पत्नी के कामो मे मदद करेयदि आपकी पत्नी काम मे व्यस्तता के चलते आपको समय नहीं दे पा रही है तो ऐसे मे आपको उनकी मदद करनी चाहिए । उन्हें हमेशा यही फील कराये की आप उनके साथ है ।
पत्नी की तारीफ करते रहेयदि आपकी पत्नी आपके लिए आपका पसंदीदा खाना बनाती है तो आपको भी उनकी तारीफ करने मे चूकना नहीं चाहिए, इससे आपका रिश्ता और भी मजबूत बनेगा।