आपके घर में है बेटी तो रखें इन बातों का ख़ास ख्याल

आजकल के समय में लोग जागरूक होने लगे हैं और बेटा-बेटी को बराबर का दर्जा देने लगे हैं। लोगों की सोच में बदलाव आने लगा हैं और वे बेटियों को बेटों से ज्यादा महत्व देने लगे हैं। लेकिन इसी के साथ ही समाज में कई असामाजिक तत्व भी पनपने लगे हैं जिनसे हमारी बेटियों को खतरा बना रहता हैं। ऐसे में आपको भी कुछ सावधानियाँ बरतने की जरूरत होती हैं और बेटियों से जुडी कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती हैं। तो आइये जानते हैं उन ख्याल रखी जाने वाली बातों के बारे में।

* आने-जाने का समय

हर पेरेंट्स को बेटी के स्कूल, कॉलेज या नौकरी पर आने जाने का समय पता होना चाहिए। इसके अलावा देर होने पर उन्हें डांटने की बजाए प्यार से इसका कारण पूछें।

* दोस्त बनना

अगर आप अपनी बेटी के दोस्त बनकर रहेंगे तो वो खुद आकर आपसे खुलकर बात करेगी। किसी परेशानी में भी वो किसी दोस्त से बात करने की बजाए आपको ही बताएगी।

* स्पेस देना

अक्सर बच्चे स्पेस न मिलने पर इरिटेट होकर गलत कदम उठा लेते है खसकर लड़कियां। इसलिए अपने बच्चों को हर बात पूछने से अच्छा है कि आप उनपर भरोसा करें।

* दोस्तों की जानकारी

अपनी बेटी के दोस्तों और साथ में काम करने वालों के बारे में भी पूरी जानकारी रखें। किसी गलत संगति में होने पर उन्हें डांटे नहीं बल्कि प्यार से समझाने की कोशिश करें।

* जरूरी बातें

पेंरेट्स का फर्ज है कि वो अपनी बेटी को आत्मरक्षा के तरीके बताएं। इसके अलावा उनकी स्फेटी के लिए उनके बैग में सभी जरूरी चीजें भी रखें। जिसे वो जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकें।