सेंसेटिव गर्लफ्रेंड को संभालना है थोडा मुश्किल, इन बातों से आ सकती हैं रिश्तों में दरार

कोई भी रिलेशनशिप हो चाए पति-पत्नी की या बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की उसमें छोटी-मोटी अनबन तो चलती ही रहती हैं जो कि इस रिश्ते को और भी मजबूत बनाने का काम करती हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी हैं कि अपने पार्टनर के व्यवहार को समझकर उसके अनुरूप प्रतिक्रिया दी जाए, खासतौर से हब आपकी पार्टनर सेंसेटिव स्वभाव की हो। ये आपकी भावनाओं को अच्छी तरह से समझती हैं और पूरी गहराई से आपको प्यार करती हैं, लेकिन आपकी कही गई बातों का बुरा भी जल्दी मान जाती हैं। ऐसे में अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी से बात करने के दौरान आपको अपने शब्दों पर ध्यान देने की जरूरत हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कभी भी सेंसेटिव गर्लफ्रेंड को नहीं कहनी चाहिए। क्योंकि ये बातें बढ़ जाएं और लड़की बर्दाश्त ना कर सकें तो रिश्ते की डोर टूट भी सकती है। आइये जानते हैं इनके बारे में...

हर बार के यही नाटक हैं

कुछ रिलेशन में हर छोटी-छोटी बात पर बहस हो जाती है और जल्द ही सुलह भी हो जाती है। अब अगर ऐसे में अगर आप सेंसटिव गर्लफ्रेंड से गुस्से में आकर बोल देते हैं ' तुम्हारे हर बार के यही नाटक हैं' तो वह आपसे नाराज हो सकती है। इसलिए कभी भी ऐसी लाइनों का प्रयोग ना करें। उसे प्यार से मनाएं और मनमुटाव के कारणों को दूर करें। अगर आप ऐसा बोलते हैं तो गर्लफ्रेंड को इस बात से काफी ठेस पहुंचेगी।

आकर्षण का केंद्र बनना पसंद है


सेंसेटिव गर्लफ्रेंड को आकर्षण का केंद्र बनना पसंद नहीं होता है। ये हर तरह से हर बात को तवज्जो देने की कोशिश करती हैं। ऐसा लगता है कि इन्हें अटेंशन पसंद है क्योंकि इन्हें लगता है कि उन्हें अपने करीबी और प्रियजनों की मदद की ज़रूरत है। सेंसेटिव लड़कियों को अटेंशन नहीं बल्कि मदद की ज़रूरत होती है।

मैं तुमसे ऊब चुका हूं

अगर आप गर्लफ्रेंड के साथ भावनात्मक रूप से नहीं जुड़े हैं तो इसका दोष उसे ना दें। वो पूरी भावनाओं के साथ आपको प्यार करती है, लेकिन उसे यह कह देना कि मैं तुमसे ऊब चुका हूं और तुम्हारे साथ रहना मुश्किल है, ऐसा कह कर उसका दिल टूट सकता है। और इस तरह की ठेस से उभर पाना इन लड़कियों के लिए बेहद मुश्किल होता है।

ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं


ऐसा नहीं है कि सेंसेटिव लड़कियां बहुत ज्यादा सोचती है बल्कि वह बात को गहराई से सोचती है। इन्हें सिचुएशन के हर पहलू के बारे में सोचना अच्छा लगता है। इसलिए आप उनकी भावना को समझकर उनका सम्मान करें।

रहो नाराज, जब मन हो बात कर लेना

कई बार गर्लफ्रेंड चाहती हैं कि आप उन्हें समझें और लड़ाई की असली वजह को पहचानें। लेकिन अगर आप सेंसेटिव गर्लफ्रेंड से गुस्से में आकर बोल देते हैं कि 'रहो नाराज, जब मन हो बात कर लेना' तो ये बहुत गलत होगा। ऐसा करने से आपकी गर्लफ्रेंड को लगेगा कि आप उसे समझना ही नहीं चाहते और उसकी भावनाओं की आपकी नजर में कोई कीमत नहीं है इसलिए ऐसी बातें बोलने से बचें।

इमोशनल मत बनो, रियल लाइफ में जियो


आपका बस इतना कहना आपकी सेंसेटिव गर्लफ्रेंड का दिल तोड़ सकता है। इससे ना केवल वो रिलेशनशिप में खटास महसूस करती हैं बल्कि प्यार को लेकर भी उनकी सोच बदलने लगती है। जब आप उनसे कुछ ऐसा कहते हैं तो उन्हें लगता है कि वो कुछ गलत कर रही हैं और इतना ज़्यादा इमोशनल होना उनके लिए सही नहीं है। सेंसेटिव स्वभाव वाली लड़कियां बड़ी आसानी से किसी के भी साथ घुलमिल जाती हैं। इनसे ऐसा कहना इनका अपमान हो सकता है

तुम प्यार के लायक नहीं हो

तुम्हें तो हर छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करना है, बस। 'तुम प्यार के लायक ही नहीं हो'। कई बार लड़के सेंसेटिव गर्लफ्रेंड से इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर जाते हैं। लेकिन इस तरह के शब्दों को करने से पूरी तरह बचना चाहिए। अगर सेंसेटिव गर्लफ्रेंड से आप ऐसा कुछ बोल देते हैं तो उसे काफी हर्ट होगा और वो आपसे नाराज हो जाएगी।