लड़कियां अपनी मां से ना कहें ससुराल की ये बातें, गृहस्थी में बढ़ सकता हैं तनाव

लड़कियों का अपनी मां से अनोखा रिश्ता होता हैं जिसके चलते वे अपनी हर बात अपनी मां से शेयर करती हैं। लेकिन जब बात शादी के बाद की हो, तो लड़कियों को अपनी बातों को सोच-समझकर मां से शेयर करना चाहिए। शादी के बाद भी कुछ लड़कियां अपनी 'मां' के साथ इतनी ज्यादा क्लोज होती हैं कि वह उन्हें अपनी सारी बातें बताती हैं जिसका असर उनकी गृहस्थी पर भी पड़ता हैं। दरअसल, शादी के बाद कुछ ऐसी बातें होती है जो आप अपनी 'मां' से न ही शेयर करें तो बेहतर होता है। हालांकि ये एक बेटी के विवेक पर निर्भर करता है कि वो कितनी बातें अपनी गृहस्थी की मां को बताना चाहती हैं। हम आपको यहां उन बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में अपनी मां को बताने से पहले लड़कियों को विचार कर लेना चाहिए। आइये जानते हैं इनके बारे में...

पति से हुआ झगड़ा

दुनिया में ऐसा शायद ही कोई कपल हो, जिनके बीच में बहस या झगड़े न होते हों। लेकिन क्या इसके बारे में आपको अपनी मां को बताना चाहिए? ये इस बात पर निर्भर करता है कि बात कितनी गंभीर है। अगर छोटी-मोटी बात पर आपके बीच में बहस हुई है, तो इसे अपने घर पर शेयर न करें। वहीं अगर झगड़ा काफी गंभीर था या कुछ ऐसा हुआ हो, जिससे आप आहत हुई हों या चोट पहुंची हो, तो इसके बारे में मां को बताने से झिझकें ना।

सास की चुगली मां से ना करें

आपकी सास का रिश्ता आपके साथ किस तरह बनेगा यह काफी हद तक आप पर निर्भर करता है, लेकिन वहीं अगर दूसरी तरफ आप अपनी सास से जुड़ी हर बात अपनी मां को बताती हैं, तो यह है आपके लिए आगे चलकर मुसीबत खड़ी कर सकता है। क्योंकि जब आप 2 लोगों की बात में आपकी मां एक तीसरे व्यक्ति की तरह अपने विचार आपके दिमाग में डालेंगी, तो हो सकता है कि बातें बिगड़ जाए। कई मामलों में ऐसे छोटे-छोटे झगड़े रिश्ते बिगाड़ने का कारण बन जाते हैं।

फैमिली से जुड़ी गॉसिप्स

कोई परिवार ऐसा नहीं, जहां रिश्तेदारों के बीच में अपनों को ही लेकर गॉसिप्स न होती हों। बेहतर तो यही है कि आप इस तरह की चर्चा से दूर ही रहें। हालांकि, दूसरों से जुड़ी गॉसिप्स को सुनने के लिए अगर आपको जबरन शामिल किया ही जाता है, तो बात को वहीं सुनकर खत्म करें, इसे अपनी मां से बात करते हुए और न बढ़ाए व प्रचारित करें।

ससुराल से जुड़े राज़

हर परिवार के अपने कुछ राज होते हैं और अगर आप भी ऐसे ही किसी परिवार का हिस्सा बनी हुई है, तो कोशिश करें कि उनकी मर्यादा का सम्मान करें और अपने परिवार के राज को राज ही रहने दे। बजाय इसके कि आप उसका बखान अपनी मां के सामने करें क्योंकि अगर आप ऐसा करती हैं, तो आपके ससुराल वाले ही आप पर विश्वास करने से पीछे हट जाएंगे और ऐसा करना आपके वैवाहिक जीवन के लिए खतरा बन सकता है।

छोटी-छोटी बातों को छुपाना सीखे

अक्सर शादी के बाद शुरुआती कुछ दिनों में आपकी मां आपसे बार-बार यह सवाल करती है कि ‘तुम खुश तो हो?’, ‘तुम्हारा मन तो लग रहा है?’, सबके साथ तुम्हारा व्यवहार कैसा है?’, ‘सब तुमको प्यार तो करते हैं ना?’ ऐसे में जरूरी है कि आप उनको सकारात्मकता से भरा जवाब दें। ससुराल की छोटी-छोटी बातों को अपनी मां के सामने ना बताएं क्योंकि यदि आप ऐसा करती हैं, तो वह आपके द्वारा बताई गई बातों को एक तीसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण से देखेंगी और समझेंगी और आपके ससुराल को लेकर एक अलग छवि का निर्माण करेंगी।