लड़कों की इन आदतों की वजह से लड़कियों को आता है गुस्सा, जानें और करें महसूस

हर रिलेशनशिप में नोंकझोंक तो चलती ही रहती हैं जो कि रिश्तों को ओर भी मजबूत बनाने का काम करती हैं. लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि लड़कों की कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो लड़कियों को परेशान करती हैं और इन मुद्दों पर हमेशा ही उनके बीच बहस होने लग जाती हैं. जी हाँ, लड़कों की कुछ कॉमन आदतें होती हैं जिनकी वजह से लड़कियां परेशान रहती हैं. आज हम आपको उन्हीं लड़कों की उन्हीं आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकार आप भी महसूस करेंगे कि यह आपके जीवन का भी एक मुद्दा हैं. तो आइये जानते हैं इसके बारे में.

- डेट पर गए हैं और गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक बातें करने के बजाए फोन में बिजी है तो सोच लीजिए उस लड़की का पारा कितना चढ़ा होगा। चाहे ऑफिस का काम हो या कोई दोस्त का मेसेज, लड़कियां चाहती हैं कि लड़के उन्हीं पर पूरा ध्यान देँ।

- लड़कियां होती हैं जो अक्सर हर चीज पहले से प्लान कर के चलती हैं। ऐसे में लड़कों का अचानक कोई फैसला ले लेने या प्लान बना लेने की आदत लड़कियों को बहुत गुस्सा दिलाती है।
- लड़कों की कहीं भी कूड़ा फेंक देने और चीजों को इस्तेमाल कर वहीं छो़ड़ देने की आदत लडकियों को बहुत बुरी लगती है।
- यह तो लगभग हर लड़की औऱ महिला की शिकायत होगी कि लड़के उनकी पूरी बात ध्यान से नहीं सुनते। पुरुष अक्सर उतना ही सुनते हैं जितना उन्हें काम का लगता है और यही आदत महिलाओं को बुरी लगती है।

- टॉयलेट इस्तेमाल करने के बाद लड़कों की आदत होती है टॉयलीट सीट खुली छोड़ देने की। भले ही यह छोटी-सी बात हो लेकिन बार बार बताने के बाद भी जब लड़के ऐसा करते हैं तो लड़कियों को गुस्सा आ ही जाता है।
- लड़कियों को बहुत बुरा लगता है जब उनके पार्टनर किसी गरीब या दूसरे इंसान से बेवजह बदतमीजी से या उखड़ कर बात करते हैं।