बेबी शॉवर फंक्शन के लिया कैसे करें गिफ्ट का चुनाव, यहां से ले इसके आइडियाज

मां बनना एक महिला के लिए सबसे सुखद एहसास है। इसमें जितना दर्द होता है, उससे कहीं ज्यादा खुशी होती है। प्रेगनेंसी के पहले महीने से लेकर नौवें महीने तक एक-एक पल, होने वाली मां के लिए यादगार होता है। खासतौर पर तब, जब कोई महिला पहली बार मां बनने का अनुभव करती है। उनके इस सफर को और भी यादगार बनाना चाहती है। इस दौरान बेबी शॉवर का फंक्शन भी किया जाता है। जिसमे होने वाली मां के खूब लाड-चाव किये जाते है। अगर आपको भी अपनी किसी फ्रेंड या रिश्तेदार के बेबी शावर के फंक्शन में जाना है तो आप उन्हें दे सकते हैं कुछ ऐसे गिफ्ट्स, जो प्रेगनेंसी से लेकर डिलीवरी तक के समय उनके बेहद काम आ सकते हैं। हम आपको बतायेगे बेबी शॉवर में जाना है तो ये गिफ्ट लेकर जाएं।

मैटरनिटी फोटोशूट प्रॉप्स

आजकल प्रेगनेंसी के 7वें या 8वें महीने में मैटरनिटी फोटोशूट कराने का काफी चलन है। हर मां अपने इन पलों को तस्वीरों में कैद कर हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहती है। इस फोटोशूट में होने वाली मां के साथ पिता भी बराबर के भागीदार होते हैं। कई बार महिलाएं अकेले ही इस फोटोशूट को करवाती हैं। आप उन्हें मैटरनिटी फोटोशूट प्रॉप्स गिफ्ट कर सकते हैं। यह प्रॉप्स उनके फोटोशूट को और भी ज्यादा मज़ेदार बना देंगे। इसके लिए आप प्रेगनेंसी से संबधित कोटेशन लिखे हुए या फिर तस्वीरों वाले प्रॉप्स उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।

किताबें

प्रेगनेंसी के दौरान समय काटने के लिए किताबें पढ़ना भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। अगर होने वाली मां को भी किताबें पढ़ने का शौक है तो इससे बेहतर गिफ्ट उनके लिए और कुछ हो ही नहीं सकता। अच्छी और अर्थपूर्ण किताबें न सिर्फ गर्भवती महिला के दिमाग को शांत रखती हैं, बल्कि उन्हें सकारात्मक रहने में भी मदद करती हैं। आप चाहें तो उन्हें बच्चों की देखभाल से जुड़ी किताबें भी गिफ्ट कर सकते हैं।

हीट बैग

प्रेगनेंसी के दौरान ज्यादातर महिलाओं को कमर दर्द सहना पड़ता है। ऐसे में हॉट जेल हीट बैग न सिर्फ उनके कमर दर्द में आराम पहुचाएंगा, बल्कि रिलैक्स रहने में भी उनकी मदद करेगा, क्योंकि गर्भावस्था के समय जब कमर या किसी भी तरह का दर्द रहता है तो महिलाओं में चिड़चिड़ापन बढ़ने की आशंका ज्यादा रहती है।

बेबी केयर कलेक्शन

बेबी केयर कलेक्शन की ज़रूरत भले ही उन्हें डिलीवरी के बाद पड़े, लेकिन अगर आप उन्हें पहले ही यह गिफ्ट कर देते हैं तो बेबी होने के बाद उन्हें या उनके घरवालों को इसे अलग से खरीदने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इस कलेक्शन में बच्चों की ज़रूरत का हर सामान मौजूद है, जैसे- सॉफ्ट हेयर ब्रश, सॉफ्ट नेल कटर, दूध की बोतल, बेबी पाउडर, क्रीम आदि।

बड़ा और स्पेशियस बैग

मां बनने के बाद अगर सबसे ज्यादा एक महिला को किसी चीज़ की ज़रूरत पड़ती है तो वह है, एक बड़ा और स्पेशियस बैग। घर के अंदर हों या बाहर, बच्चे की ज़रूरत का सारा सामान जैसे- साफ कपड़े, डायपर्स, दूध की बोतल आदि, हर समय साथ में रखने पड़ते हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि सारा सामान एक साथ एक जगह पर सुरक्षित रहे, ताकि ज़रूरत पड़ने पर उसे अलग-अलग जगह पर ढूंढ़ना न पड़े। इसलिए आप उन्हें एक बड़ा बैग गिफ्ट कर सकती हैं।