5 सितम्बर का दिन भारत में टीचर्स डे के तौर पर मनाया जाता हैं। इस दिन सभी स्टूडेंट्स अपने टीचर्स को सम्मान स्वरुप कुछ गिफ्ट देते हैं। खासकर स्कूल के बच्चे अपने क्लास टीचर्स या फिर अपनी फेवरेट टीचर्स को गिफ्ट्स देते हैं। बच्चे इस गिफ्ट को देने में बहुत सोचते है और उसपर मेहनत करते हैं ताकि टीचर को इम्प्रैस करने में कामयाब हो। अगर आपका बच्चा भी इस दिन अपने टीचर्स को गिफ्ट देना चाहता हैं तो आज हमारे द्वारा बताए जा रहे आईडिया आप उन्हें बता सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन गिफ्ट्स आईडिया के बारे में।
* टीचर्स को स्टूडेंट्स की बनाई हुई पेटिंग्स बहुत पसंद आती हैं। आप अपने बच्चे को ये आइडिया दे सकते हैं।
* आजकल मार्केट में बहुत से डिज़ाइन में टीचर्स डे स्पेशल मग मौजूद हैं। ये भी टीचर्स को दिए जा सकते हैं।
* अगर टीचर को पेड़-पौधे से प्यार हों तो उन्हें इनडोर प्लांट्स भी दिए जा सकते हैं।
* अगर कुछ भी समझ ना आए तो टीचर को पेंडेंट गिफ्ट किया जा सकता है।
* आप टीचर की फेवरेट किताब गिफ्ट्स कर सकते हैं। अगर ये 200 में ना आए तो इसका ई-वर्जन दें, वो आपको सस्ता पड़ेगा।
* अगर टीचर फैशनेबल हैं तो उन्हें नेलपेंट का बॉक्स जरूर पसंद आएगा।
* आप टीचर को स्टाइलिश सा मोबाइल कवर भी गिफ्ट कर सकते हैं।
* टीचर को देने के लिए एवरग्रीन आइडिया है डायरी।
* डायरी की तरह ही आप उन्हें पेन भी गिफ्ट कर सकते हैं।
* अगर आप अपनी टीचर को अपने हाथों से लिखा थैंक्यू नोट भी देंगे तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा।