Diwali 2021 : तोहफे देकर अपने रिश्तों को बनाए मजबूत, यहां से ले इसके आईडिया

दिवाली का पर्व एक-दूसरे को करीब लाने का त्यौहार हैं जहां सभी अपने रिश्तेदारों से मिलते हैं और उन्हें गले लगाकर दिवाली का शुभकामना देते हैं। सभी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ वक़्त बिताते हैं और खुशियां सेलिब्रेट करते हैं। इस दौरान जान-पहचान वालों और अपने करीबियों को तोहफे भी दिए जाते हैं जो रिश्तों को मजबूत बनाने का काम करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे आईडिया लेकर आए हैं जिन्हें आप तोहफे में दे सकते हैं और दिवाली को मजेदार बना सकते हैं।

फ्रूट्स या ड्राई फ्रूट्स

फ्रूट्स या ड्राई फ्रूट्स ऐसी चीज है जिसे हर कोई खाता है। आप इस दिवाली अपनों को या तो फ्रूट्स की एक छोटी टोकरी दें या फिर जूस पैक दे सकते हैं। इसके अलावा आप ड्राई फ्रूट्स का पैकेट भी दे सकते हैं। यह गिफ्ट 500 से 800 रुपए तक आसानी से उपलब्ध होते हैं। यह जितना हेल्दी होगा उतना ही आपके अपनों के लिए फायदेमंद भी होगा।

कॉफी मग

दिवाली गिफ्ट में कॉफी मग देना भी एक अच्छा ऑप्शन है। सुबह-सुबह की चाय और कॉफी में कॉफी मग का इस्तेमाल हमेशा होता है। अगर आप अपने दोस्तों या फिर किसी खास रिश्तेदार को गिफ्ट देना चाहते हैं तो कॉफी मग पर फोटो और 3-डी प्रिटेंड डिजाइन बनवाकर भी दे सकते हैं। इसके अलावा खूबसूरत दिया भी दे सकते हैं।

चांदी का सिक्का


दिवाली का त्योहार धन और समृद्धि लाता है। चांदी को मां लक्ष्मी के आशीर्वाद के प्रतीक माना जाता है। ऐसे में दिवाली पर चांदी का सिक्का गिफ्ट करना भी अच्छा ऑप्शन है। ज्यादातर ऑफिस में कर्मचारियों को गिफ्ट में चांदी के सिक्के ही दिए जाते हैं। इसके अलावा आप लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां भी दे सकते हैं।

शुगर-फ्री गिफ्ट

यह बात बिल्कुल सही है कि आजकल ज्यादातर लोग डायबिटीज के शिकार हैं। इसलिए इस दिवाली आप अपनों को शुगर फ्री गिफ्ट दे सकते हैं। ऐसे में आप अपने परिवार या फ्रेंड्स के लिए शुगर फ्री मिठाई ले सकते हैं। आप उन्हें मुरब्बा पैक या शुगर फ्री फ्रूट्स पैक भी दे सकते हैं। यह काफी टेस्टी होते हैं साथ ही हेल्थ को भी अच्छा रखते हैं।

बच्चों के लिए नूडल्स और पास्ता


दिवाली पर सबसे ज्यादा खुश बच्चे होते हैं। उनमें रंग बिरंगी रोशनी और पटाखे चलाने का आनंद साफ दिखाई देता है। इस दिवाली आप बच्चों के फेवरेट आटा नूडल्स, पास्ता और मसाला नूडल्स गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप उन्हें चॉकलेट्स और बिस्कुट के पैक दे सकते हैं। यह खाने में बहुत टेस्टी होते हैं और उनके लिए कुछ हटके एक अलग गिफ्ट भी हो जाएगा।

खूबसूरत गमले

इस दिवाली पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इको फ्रेंडली गिफ्ट्स भी दे सकते हैं। एक-दो अच्छे पौधे खूबसूरत पॉट्स के साथ गिफ्ट में देना हमेशा यादगार होता है। गिफ्ट में पौधे देना काफी ट्रेंड में है।

कैंडल स्टैंड


इस दिवाली आप अपनों को खुशबू वाली कैंडल्स और कैंडल स्टैंड भी गिफ्ट कर सकते हैं। दिवाली रोशनी का त्योहार है ऐसे में ये गिफ्ट अपनों के लिए परफेक्ट है। यह एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं। वैसे तो इनकी गिनती डैकोरेटिव आइटम्स के रूप में होती है लेकिन आपके इस गिफ्ट को हर कोई याद करेगा। आप कैंडल स्टैंड को ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं। यह 250 से लेकर 1000 हजार तक में आसानी से मिल जाएंगे।