देना चाहते हैं अपने बॉयफ्रेंड को कोई खास तोहफा, यहां से लें इसके आइडिया

जब आप रिलेशनशिप में होते हैं तो गिफ्ट्स देना एक आम बात हैं जो कि आपके रिश्ते में रोमांच लाते हुए नजदीकियां बढ़ाते हैं। कुछ लोग मानते हैं कि गिफ्ट देना प्यार का दिखावा करना है, लेकिन वास्तव में गिफ्ट के जरिए आप अपने प्यार को अपने पार्टनर के सामने दर्शा सकते हैं। लड़के तो लडकियों को गिफ्ट्स देते ही रहते हैं जहां उनके पास कई ऑप्शन होते हैं, लेकिन बात जब लड़कों को गिफ्ट देने की आती हैं तो लड़कियां सोच-विचार में पड़ जाती हैं। बर्थ डे हो या एनिवर्सरी लड़कियों के लिए गिफ्ट्स लेना जितना आसान होता है, उतना ही मुश्किल होता है लड़कों के लिए गिफ्ट्स खरीदना। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट आईडिया देने जा रहे हैं जिनका चुनाव कर आप अपने बॉयफ्रेंड का दिन स्पेशल बना सकते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

फोटो फ्रेम और घड़ी

अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट देना चाहते हैं तो घड़ी से अच्छा विकल्प कुछ नहीं हो सकता। बता दे कि अक्सर लड़कों को एक्सेसरीज गिफ्ट काफी पसंद आते हैं। ऐसे में आजकल मार्केट में तरह-तरह की स्टाइलिश वॉच मौजूद हैं। ऐसे में गर्लफ्रेंड अपने प्यार को घड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। वही गर्लफ्रेंड घड़ी पर अपने साथी की फोटो लगाकर भी गिफ्ट कर सकते हैं।

फनी स्लोगन टी-शर्ट

अगर आपका पार्टनर थोड़ा कूल मिजाज है तो क्यों ना उसके लिए गिफ्ट भी वैसा ही लिया जाए। आप अपने पार्टनर को फनी स्लोगन टी-शर्ट बतौर गिफ्ट दे सकती हैं। यह एक ऐसा गिफ्ट है जो यकीनन आपके पार्टनर को पसंद आएगा और वह उसका इस्तेमाल बार-बार कर पाएंगे। चूंकि अभी सर्दियों का मौसम है तो आप टी-शर्ट के अलावा उन्हें जैकेट, स्वेटर या स्वेटशर्ट आदि गिफ्ट करें।

कार्ड होल्डर

बता दें कि कार्ड होल्डर लड़कों के लिए जरूरी सामान में से एक है। ऐसे में अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को कार्ड होल्डर गिफ्ट करते हैं तो वह अपनी जरूरी चीजें जैसे एटीएम, क्रेडिट कार्ड, विजिटिंग कार्ड आदि उसमें रख सकता है और जब भी वह कार्ड उसकी जरूरत पड़ेगी तो वे उस कार्ड होल्डर को देखकर आपको याद भी करेगा।

ट्रेंडी सनग्लासेस

सनग्लासेज ऐसी चीज है जो लड़कों को काफी पसंद आते हैं। ऐसे में अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आप अपने पार्टनर को क्या गिफ्ट दें तो क्यों ना आप उन्हें ट्रेंडी सनग्लासेस दें। ट्रेंडी सनग्लासेस उनके लुक को पूरी तरह बदल देंगे और वह उनके काफी काम भी आएंगे।

वॉलेट

अगर आपके पार्टनर को कैश, कार्ड, आई-कार्ड आदि संभालने में समस्या होती है, तो आप उन्हें एक वॉलेट गिफ्ट कर सकती हैं। लड़कों के लिए गिफ्ट में वॉलेट एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। इनमें कई कलर और डिजाइन आते हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद अनुसार चुनाव कर सकती हैं।

रनिंग शूज

अमूमन लड़के अपनी फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शियस रहते हैं। ऐसे में क्यों ना आप उन्हें रनिंग शूज गिफ्ट करें। यह शूज उन्हें ठंड से भी बचाएंगे और अगर इस साल उन्होंने फिटनेस को लेकर संकल्प लिया है तो आपके रनिंग शूज उनके काम आएंगे। इसके अलावा अगर आप चाहें तो अपने पार्टनर को जिम का ईयरली पैकेज भी बतौर गिफ्ट दे सकती हैं।

केक

लड़की को अगर गिफ्ट देना है तो ऐसे में आप केक का चुनाव भी कर सकते हैं। आप उसके पसंदीदा फ्लेवर का केक बनवाएं और उसमें प्यारा सा मैसेज लिखकर लड़के को गिफ्ट करें। ऐसा करने से लड़का खुद को स्पेशल फील करेगा। आप चाहे तो लड़के के साथ मिलकर इस केक को कट कर सकते हैं और उस पल को बहुत स्पेशल बना सकते हैं।

परफ्यूम

तरोताजा और महकता हुआ रहना किसे नहीं पसंद होता। ऐसे में बात जब लड़कों के लिए बर्थडे गिफ्ट की करें तो उन्हें मनमोहक