अपना खोया प्यार पाने के लिए अपनाये इन तरीको को

प्यार ढाई लफ्जों का यह शब्द आप सभी ने फिल्मों में तो बहुत सुना ही है और इसी के साथ साथ कई लोगों ने किया भी है | जिंदगी में सभी को किसी न किसी से तो एक बार प्यार होता ही है | अपना वो पहला प्‍यार भला कौन भूल सकता है | भले ही आपका वो प्‍यार अब आपके साथ ना हो, लेकिन उसकी वो हंसी, वो प्‍यार के दो बोल और न जाने क्‍या-क्‍या अक्‍सर यादों के झरोखे से झांकने लगते हैं | दिल बार-बार उन्‍हीं की तरफ खिंचा चला जाता है किसी को अपना प्यार आसानी से मिल जाता है और किसी को उसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है | प्रेम की सच्चाई और समझ जीवन में कई बातों पर निर्भर करती है, जिसे परिस्थितियों के माहौल के अनुरूप सहेजना-संभालना पड़ता है| इन बातों का ध्यान रखकर भी आप अपने प्यार को हासिल कर सकते हैं |आइये जानते हैं इन तथ्यों के बारे में -

# पार्टनर को तवज्जो दें : अगर आप अपने साथी जिससे आप प्यार करते है उसको तवज्जो दें | साथी को आजादी देने पर उसका आपके प्रति विश्वास और भी मजबूत होगा | उसके काम में ज्यादा रोक-टोक करने से आपके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है |

# तारीफ का मौका न छोड़े : किसी की तारीफ करने से वो आपके लिए सकारात्मक भाव रखना शुरु कर देता है | इसलिए जब कभी भी आपकी अपने पार्टनर से लड़ाई हो जाती है तो पार्टनर की तारीफ जरुर करें | इससे उनका मूड बदलेगा और फिर से आपकी प्यार की कहानी शुरु हो जाएगी|

# सपनों में दे पूरा साथ : हर इंसान के कुछ सपने होते हैं, जिन्हें वह पूरा करना चाहता है | हर एक इंसान अपने भविष्य के सपने संजोता है इसलिए आपको चाहिए कि आप अपनी पार्टनर के भविष्य के बारे में विचार करें | जो भी उसके सपनें हों, उन पर खुलकर बात करें |

# पूरी बात सुनें : अगर किसी बात को लेकर आपके और आपके पार्टनर के बीच में मनमुटाव हो गया है तो आप अपने पार्टनर की बात को समझाने की कोशिश करें | वो जो कुछ भी कहें आप उसे ध्यान से सुनें और फिर उनके सवाल और परेशानियों के जवाब दें |

# थोड़ा रोमांटिक रहें : पार्टनर के रूठने पर कुछ ऐसा करें जो पार्टनर के दिल को छू जाए | उस दौरान अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक हो जाएं, उनसे रोमांटिक बातें करें | ऐसा करने से जरुर वो आपकी बात मान लेगीं और आपस का मनमुटाव खत्म हो जाएगा |