शनिवार को दोस्तों के साथ शाम की महफिल में शेयर करे ये मजेदार चुटकुले...

जिस तरह जीवन में खाना, काम करना जरुरी है उसी तरह सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है खुश रहना। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जो आपके दिन भर की टेंशन को मिनटों में दूर कर देंगे...


अच्छे पति सबको मिलते हैं लेकिन......
इसकी पहचान सिर्फ पड़ोसन को होती है!


-------------------------------------------------------------------------------------------------

किसी को अपनी सैलरी ज्यादा बताओ तो वह पैसे मांगने लगता है......
किसी को कम बताओ तो वह इज्जत नहीं करता।
समझ नहीं आ रहा कि इज्जत बचाएं या पैसे?

------------------------------------------------------------------------------------------------

पैदल चलना सेहत के लिए फायदेमंद होता है......
लेकिन पैदल पैरों से चलें, दिमाग से नहीं। .

डैड: बेटा तेरी गर्लफ्रेंड है?
बेटा: नहीं।

डैड: आजकल तो सबकी होती है।
थोड़ा सोशल बनो।
बेटा (शरमा के) : वैसे एक है...

डैड (चप्पल से पीटते हुए): दुष्ट..
तभी फेल होता है हर बार।

------------------------------------------------------------------------------------------------------

एक गरीब लड़के की शादी हो रही थी...
पंडित- कहो मैं अपना सबकुछ अपनी पत्नी को देता हूं।
इतने में पीछे से आवाज आई-
'लो बेचारे की साईकिल भी गई'

------------------------------------------------------------------------------------------------------

लड़की- आज एक लड़के ने मुझे Kiss किया।
मां- तुने उसको दो थप्पड़ लगाया कि नहीं?
लड़की- नहीं.
मां- क्यूं?
लड़की- मुझे गांधीजी याद आ गए और...
मैंने अपना दूसरा गाल भी आगे कर दिया!!!

------------------------------------------------------------------------------------------------------

संता समोसे को खोलकर सिर्फ अंदर का मसाला ही खा रहा था...
बंता- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?
संता- अरे...मैं बीमार हूं ना
डॉक्टर ने बाहर की चीजें खाने से मना किया है!!!

लड़की (रोमांटिक होकर)-बादल गरजे तो तेरी याद आती है...
सावन आने से तेरी याद आती है...
बारिश की बूंदों में तेरी याद आती है...

लड़का- पता है पता है, तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है... लौटा दूंगा, मर मत.

-------------------------------------------------------------------------------------------------------

शादी के बाद पहली रात यानी सुहागरात पर पप्पू बहुत कन्फ्यूज था।
उसे समझ नहीं आ रहा था कि अपनी पत्नी से क्या बात करे...
आधे घंटे के बाद पत्नी से डर-डर के बोला-
आप घर पर बता के तो आई हैं ना कि आज रात यहीं रूकने वाली हैं!!!

---------------------------------------------------------------------------------------------------------

पत्नी की रोज रोज की झिक-झिक से परेशान पप्पू अपना सामान बांधते हुए बोला-
अब तो मैं तेरे साथ एक पल भी नहीं रहूंगा...
पप्पू रेलवे स्टेशन गया और ट्रेन में चढ़ने लगा, तभी आकाशवाणी हुई
'इसमें मत चढ़, ये पटरी से उतर जायगी'