इन चीजों से जाने आपका बॉयफ्रेंड आपके प्रति कितना वफादार है

एक रिलेशनशिप में बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड दोनों का गंभीर होना बहुत जरूरी हैं। देखा जाता है कि बॉयफ्रेंड की अपेक्षा गर्लफ्रेंड अपनी रिलेशनशिप को गंभीरता के साथ लेती हैं। ऐसा नहीं है की बॉयफ्रेंड नहीं लेते लेकिन लड़कियों के मन में ये चिंता बनी रहती है कि उनका बॉयफ्रेंड इस रिलेशनशिप के लिए सीरियस है या नहीं। अगर आप भी ऐसा सोचती है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे आप यह पाता कर सकें कि आपका बॉयफ्रेंड आपकी रिलेशनशिप के प्रति कितना सीरियस हैं। ताकि यह जानकर आप अपनी रिलेशन को अंजाम तक पहुंचा सकें। तो आइये जानते हैं उन तरीकों के बारे में।

* जो ऑफिशियली मानें कि आप उसकी गर्लफ्रेंड हैं
: अगर आपका बॉयफ्रेंड अपने दोस्तों और जानकारों के आगे आपको इंट्रोड्यूस करवाता है या अपनी ऑफिशियल पार्टीज़ में आपको भी साथ रखता है, तो आप कह सकती हैं कि आपका बॉयफ्रेंड आपके लिए सीरियस है।

* सिर्फ आपको स्वीटहार्ट या किसी प्यार भरे नाम से पुकारे : क्या आपका बॉयफ्रेंड आपको स्वीटहार्ट, शोना या बेबी कह कर पुकारता है? अगर हां तो यह अच्छी बात है। लेकिन अगर आपका बॉयफ्रेंड इन सब नामों से आपके साथ-साथ बाकी लड़कियों को भी बुलाता है, तो ये सही नहीं है, क्योंकि जो लड़के अपने रिलेशनशिप के लिए सीरियस होते हैं वह किसी और को स्वीटहार्ट, शोना या बेबी कहकर नहीं बुलाते। अगर आपको भरोसा ना हो तो इस बात को आज़माकर देखिएगा।

* आपके पेरेंट्स को दे इज़्ज़त : किसी भी लड़की के लिए यह बात सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है कि उसका होने वाला लाइफ पार्टनर उसके पेरेंट्स को इज्जत दे। अगर आपका बॉयफ्रेंड आपके मम्मी- पापा को उनके बर्थ डे या शादी की सालगिरह पर विश करे या हमेशा उनसे अच्छे से पेश आए तो समझिए वे अभी से आपके पेरेंट्स का जवाईं बनने की तैयारी कर रहा है।

* आपको अपनी सैलरी के बारे में बताए : ऐसा कहा जाता है कि लड़कियों से उनकी उम्र और सैलरी कभी नहीं पूछी जाती। लेकिन अगर आपका बॉयफ्रेंड आपको अपनी सैलरी और बैंक एकाउंट्स के बारे में बताए या अपनी इन्वेस्टमेंट के बारे में जानकारी दे, तो आप मान सकती हैं कि वह आपके साथ अपनी पूरी लाइफ बिताना चाहता है। इसलिए आपको अपने बारे में इतनी ख़ास जानकारी दे रहा है।

* आपकी हर बात सुनें : लड़का चाहे खुद ज्यादा बात ना करता हो लेकिन अगर वो आपसे प्यार करता है तो आपकी हर छोटी-बड़ी बात सुनेगा। मतलब आपने ऑफिस में क्या किया, क्या खाया, आपके शौक क्या हैं? उसे आपकी हर बात में दिलचस्पी होगी। इतना ही नहीं वह आपके साथ बैठ कर काफी समय तक फ्यूचर प्लैन्स भी बनाएगा।