इन टिप्स की मदद से बनाए अपनी दोस्ती को मजबूत

कहते हैं कि अच्छे दोस्त किस्मत से मिलते हैं और जिसके पास सच्चे दोस्त होते हैं, उनके जीवन की कठिनाइयां अपने आप कम हो जाती हैं। वैसे तो हमको सभी रिश्ते जन्म से विरासत में मिलते हैं लेकिन दोस्त हम अपनी सूझ बूझ से बनाते हैं और इस रिश्ते को कहीं बेहतर जीतें भी हैं लेकिन कभी-कभी कुछ कारणों से हमारी दोस्ती में कुछ खटास पैदा होने लगती है,लेकिन आप ऐसा बिल्कुल न होने दें और हमेशा एक सच्चे दोस्त होने का फ़र्ज़ निभाए।हमारे इन टिप्स की मदद से आप एक अच्छे और सच्चे दोस्त बने रह सकते हैं।

अपने दोस्तों को समझदारी से चुनें

याद रखें कि आपको हर किसी को दोस्त बनने की ज़रूरत नहीं है। उन लोगों के साथ दोस्ती करें जो आपको अच्छी चीजों को करने के लिए प्रोत्साहित करते हो। आपको अच्छी चीजों की ओर ले जाते हों। अच्छे दोस्त आपको अलग नहीं करते हैं और आपका अपमान नहीं करते हैं।

बात-बात पर दोस्त का मजाक न बनाएं

दोस्तों के बीच हंसी-मजाक होते रहते हैं, लेकिन बात-बात पर अपने दोस्तों का मजाक बनाने से बचें। दोस्तों का काम एक-दूसरे को सपोर्ट करना होता है न की एक-दूसरे को नीचा दिखाना। ऐसे करने से आपकी दोस्ती में दरार पड़ सकती है।

अच्छे लिसनर बने

हमेशा अपनी बात कह देना और सामने वाले की बातें न सुनना अक्सर आपकी दोस्ती की डोर को ढीला बना देता।जब भी अपने दोस्तों से मिले उनको इत्मिनान से सुनें। दोस्ती सिर्फ शेयरिंग नहीं है बल्कि सॉल्यूशन भी होती है और एक अच्छा लिसनर बनकर ही आप प्रॉब्लम के सॉल्यूशन खोज सकते हैं। दोस्ती का सबसे अच्छा गिफ्ट होता है टाइम।

दोस्तों को समय दें

हम सभी के पास अपने जरूरी काम होते हैं, लेकिन एक सच्चा दोस्त, जरूरत के समय साथ देने जरूर आता है। अगर आप जरूरत के समय भी दोस्तों से अपने बिजी होने की बात कहेंगे तो आप एक अच्छे दोस्त नहीं बन पाएगें, क्योंकि जो दोस्त जरूरत के समय काम नहीं आ सकता वह कभी अच्छा दोस्त नहीं बन सकता।

आप जिस तरह के दोस्त चाहते हैं, वैसे खुद भी बनें

आप खुद जिस तरह के दोस्त अपनी जिंदगी में चाहते हैं वैसे आप अपने दोस्तों के लिए भी बनें। अगर आप चाहते हैं कि आपके दोस्त ईमानदार, दयालु, निष्पक्ष हों तो आपको भी वैसा बी व्यवहार करना होगा।