ज्यादातर बच्चों को अपने पिता से ज्यादा मां से लगाव होता है। पिता के प्रति हमारे मन में एक कठोर और सख्त दिल वाले व्यक्ति की छवि बनी होती है। लेकिन जिस तरह से नारियल बाहर से सख्त और अंदर से मुलायम होता है, उसी तरह पिता के अंदर भी मां के जैसी ही ममता और स्नेह भरा होता है। हर पिता चाहता है कि उसके बच्चे जीवन में नाम करें और तरक्की करें। इसलि ए पिता को कई बार कठोर बनना पड़ता हैं। लेकिन एक पिता का प्यार इतना असीम होता है जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। ऐसे पिता के प्रति क्या हमारा फर्ज नहीं बनता कि हम उनके लिए कुछ खास करें ? अगर आप पिता को अपना प्यार जताना चाहते हैं उन्हें खास महसूस कराना चाहते हैं तो देर किस बात की,यहां हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं कुछ बेहतरीन पितृ दिवस या फादर्स डे कोट्स।
* तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं
I Miss You Papa
* मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है !
Happy Daddy Day
* अजीज भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है ,
और तकदीर भी वो है ..!!
हैप्पी फादर्स डे पापा
* हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हैं मेरे पापा
जब मैं रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा
गुडिया हूं मैं पापा की,
और मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा,
फादर्स डे मुबारक हो पापा
* मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.
* पिता के बिना ज़िनदगी वीरान होती है,
तनहा सफ़र में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में पिता का होना ज़रूरी है
पिता के साथ ही हर राह आसान होती है
* मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है
* धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है|
फ़ादर्स डे की मुबारक हो !