अगर आपका बचपन 90 के दशक में बीता है, तो आपको ये चीजें ताउम्र याद रहेंगी, जैसे पानी में तैरती नांव, बिजली गुल हो जाने पर लालटेन के साथ पढ़ाई करना। इसके अलावा दोस्तों के साथ हो हल्ला करना और कई ऐसी चीजें जो आज तो कई टेक्नोलॉजी समय के साथ कहीं खो गई हैं। आइए आज हम 90 वें के दशक से जुड़ी ऐसी चीजों बता रहे हैं, जिनस 90 वे के किड्स को बचपन याद आ जाएगा।
चुइंग गमउस जमाने में चुइंग गम खाना किसी टशन या स्टाइल मारने से कम नहीं होता था। 90 के किड्स चुइंग गम को बबलगम कहा करते थे।
किस्मी बारइन वेल्यू होती थी। आजकल कई तरह की चॉकलेट मिलने लगी है लेकिन उस समय ये छोटी छोटी चॉकलेट चेहरे पर स्माइल ले आती थी।
फाउंटेन पेनजब पहली बार पेन से लिखना शुरू करते थे, तो उस समय बच्चों में फाउंटेन पेन को लेकर एक अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिलती थी। 90 के हर बच्चें ने स्कूल में फाउंटेन पेन में स्याही भरकर जरुर एक बार यूनिफॉर्म तो गंदी की ही होगी।
खुशियों की चाबी
90 वें में यह स्पेनर किसी खुशियों की चाबी से कम नहीं था। हम में से कई होंगे जिन्होंने इस स्पेनर का उपयोग किया हैं।
वॉकमैन90 के दशक में ज्यादात्तर बच्चों का साथी वॉकमैन हुआ करता था। उस समय आप कानों में ईयरप्लग डालकर आपने 90वें के कई पॉपुलर सॉन्ग सुने हैं।
वीडियो गेमवीडियो गेम में बैठकर घंटे गुजार देना यह सबका फेवरेट टाइमपास हुआ करता था। अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ना हमें खुद को खुशी से पागल कर देता था और ये वीडियो गेम हम किसी के साथ शेयर करना पसंद नहीं करते थे।
कार्ड कलेक्शनWWF के रेसलर के कार्ड इकट्ठा करना भी हमारी आदतों में शुमार था। हम जितने कार्ड इक्ट्ठा करते थे, उतने ही बड़े फैन कहलाएं जाते थे।