समय तेजी से बदल रहा हैं जहां तकनिकी के साथ ही लोगों की सोच भी विकसित हुआ हैं। लेकिन जब बात शादी की आती है तो आज भी लव मैरिज को लोगों द्वारा संदेहास्पद नजरों के साथ देखा जाता हैं। समाज के तौर-तरीके जरूर बदलें हैं, लेकिन आज भी लव मैरिज को मुकम्मल करना आसान काम नहीं हैं। अक्सर देखने को मिलता हैं कि परिवार वाले लव मैरिज के लिए तैयार नहीं होते हैं। ऐसे में कुछ कपल्स को मजबूर होकर एक-दूसरे को छोड़ना पड़ता है या वह कोई गलत कदम उठा लेते हैं। ऐसे में आपको समझदारी दिखाते हुए अपने प्यार को शादी के बंधन में बांधने के लिए घर वालों को समझाने के प्रयास करने चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने पेरेंट्स को लव मैरिज के लिए तैयार कर सकेंगे। आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...
सही वक्त का करें इंतजारहर घर में सुख-दुख आते रहते हैं। आप सही वक्त का इंतजार करें। जल्दबाजी से काम खराब हो सकता है। जब घर में सब बहुत खुश हों, उस वक्त पेरेंट्स को लव मैरिज करने की बात बताएं। अगर आपके पेरेंट्स आपकी गर्लफ्रेंड को पहले से जानते हैं, तो और ज्यादा आसानी होगी। सही वक्त पर ये बात बताने पर पेरेंट्स शादी के लिए मान सकते हैं।
परिवारों वालों को पहले से ही दें संकेतअगर आप किसी से बेहद प्यार करते हैं और उसके साथ शादी करना चाहते हैं तो ऐसे में एक-साथ उस इंसान को माता-पिता के सामने ले आना शॉकिंग हो सकता है ऐसे में आप घर पर थोड़े से संकेत देना शुरू करें और कुछ ऐसी गतिविधियों को अपनाएं जिससे माता-पितो को लगे कि आप शादी के लिए तैयार हैं। ऐसा करने से घरवाले आपके द्वारा दिए संकेत समझ जाएंगे और खुद ही आपसे इस विषय पर चर्चा करेंगे।
घर में बनाएं माहौलअगर आप किसी से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं, तो उसके बारे में घर में पॉजिटिव माहौल बनाएं। इसके लिए आप पेरेंट्स के सामने अपनी गर्लफ्रेंड की अच्छी आदतों का जिक्र कर सकते हैं। साथ ही समय-समय पर उसकी तारीफ कर सकते हैं। इससे आपकी पार्टनर की अच्छी इमेज आपके पेरेंट्स के सामने बनेगी। ऐसे में जब भी आप लव मैरिज करने की बात करेंगे तो आपके पेरेंट्स हामी भर सकते हैं।
करीबी भाई-बहन की लें मददआपके परिवार में कोई न कोई सदस्य ऐसा होता ही है, जो आपके बहुत करीब होता है। ये आपका भाई या बहन हो सकता है। आप अपनी पार्टनर के बारे में भले ही मां-बार से छिपा लें, लेकिन करीबी भाई-बहन से इसे न छिपाएं। आपके भाई-बहन पेरेंट्स को मनाने में आपकी मदद कर सकते हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि पेरेंट्स आपके भाई-बहन पर काफी भरोसा करते हैं।
बताएं पाटर्नर की अच्छी बातें अब जब आप अपने पार्टनर के बारे में घर पर सबकुछ बता चुके हैं तो घरवालों को अपने पाटर्नर की अच्छी बातों के बारे में बताएं क्योंकि रंग-रूप और जातपात आज भी घरों में अपनी जड़ें रखता है। किसी भी परिवार के लिए अपने बच्चे की शादी एक भावनात्मक फैसला होता है जो वे लेना चाहते हैं। इसलिए उनकी भावनाओं का ख्याल रखना भी आपकी जिम्मेदारी है।
परिवार वालों की पार्टनर से कराएं मुलाकातआप अपने घर में केवल अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफ ही मत करिए। कोशिश करिए कि एक बार परिवार वालों से उसकी मुलाकात करा पाएं। लेकिन कभी भी अचानक से पेरेंट्स के सामने गर्लफ्रेंड को न बुलाएं। आप किसी फैमिली फंक्शन या गेट दू गेदर में अपनी गर्लफ्रेंड को इनवाइट कर सकते हैं।
दूसरों का दें उदहारणआप अपने घर में लव मैरिज की बात करने से पहले किसी ऐसे दोस्त या रिलेटिव का उदाहरण दे सकते हैं, जिसने लव मैरिज की है। ऐसा करने से घर वालों को आपकी बात पर भरोसा होता है। इसके साथ ही लव मैरिज को लेकर उनका नजरिया भी बदलता है। इसके अलावा आप जब भी पेरेंट्स को लव मैरिज करने के बारे में बताएं, तो उस वक्त विनम्र रहें और प्यार से उन्हें समझाने की कोशिश करें।